झाँसी- आज से ठीक एक माह पहले मध्यप्रदेश टेहरका के युवा संत हिन्दू सत्यनाथ के नाम से जाने वाले सतेंद्र चतुर्वेदी ने अपनी निजी जमीन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाने की घोषणा की थी।
घोषणा करने के ठीक एक माह बाद आज वुधवार को टेहरका स्थित सत्यनाथ आश्रम पर वेदाचार्य पंडित श्री संतोष पाठक एवं विद्वान शास्त्रियों द्वारा धर्मध्वजा पूजन, गौ पूजन, कन्या पूजन, हवन एवं भूमि पूजन विधि विधान से किया गया भूमि पूजन के उपरांत वेदाचार्यो, पंडितो, संतो का सम्मान किया गया।
वैराग्य धारण करने वाले एमबीए पास युवा संत हिन्दू सत्यनाथ ने उनके काम काज से प्रभावित होकर अपनी जमीन पर मंदिर बनाने की घोषणा की है।
योगी आदित्यनाथ के अनुयायी हिन्दू सत्यनाथ सन्यास से पहले सतेन्द्र चतुर्वेदी हुआ करते थे।
वैराग्य से पहले रहे सतेन्द्र चतुर्वेदी रहे संत ने भोपाल के एलएनसीटी कॉलेज से एमबीए किया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान अपने सहपाठियों के साथ गौरखपर जाते थे। वहाँ वह योगी आदित्यनाथ से बहुत प्रभावित हुए।
फरवरी 2016 में उन्होंने वैराग्य धारण कर योगी आदित्यनाथ की तरह जिंदगी व्यतीत करने का संकल्प लिया। रामनवमी के दिन पांच अप्रैल 2017 को विधिवत वैराग्य किया व हिन्दू सत्यनाथ कहलाने लगे। वे भगवा वस्त्र धारण करते है।
युवा संत हिन्दू सत्यनाथ ने बताया की योगी आदित्यनाथ के मंदिर का भव्य निर्माण होगा। मंदिर करीब 20 फीट चौड़ाई व 12 फीट की ऊँचाई रहेगी। कारीगर जयपुर से बुलाये जाएंगे।
एक वर्ष में मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण होगा। 2024 की दीपावली पर लोकार्पण के लिए योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही अयोध्या में योगी भक्त ने मंदिर बनवाया लेकिन वह जमीन विवाद को लेकर उलझ कर रह गया। इस घटना से मन आहत हुआ और इसी के चलते अपनी निजी जमीन पर मंदिर बनाने का फैसला लिया।
मंदिर लगे शिलालेख बयां करेंगे योगी के काम
टेहरका के सत्यनाथ आश्रम में बनने वाले योगी आदित्यनाथ मंदिर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी की जीवनी और उनके द्वारा किये कार्यो को पत्थरों शिलालेख पर दिखाया जाएगा।
भूमि पूजन में राजेंद्र सिंह बुंदेला पूर्व चेयरमैन मधुकरशाह बुंदेला चेयरमैन कटेरा, मायाराम, ग्यादीन अहिरवार जिला पंचायत उपाध्यक्ष, ज्ञान सिंह किसान नेता, एडवोकेट लालाराम दांगी, आनंद दुबे, श्री आदित्य चौबे पंडित, ऋषिकांत रावत, चौधरी संतराम पेंटर, रविंद्र भास्कर वरिष्ठ पत्रकार,राधाचरण चतुर्वेदी,रविंद्र चतुर्वेदी, हेमंत नायक, दिनेश चतुर्वेदी, चंद्रभान परिहार, राज बुंदेला, प्रशांत रावत, हरप्रसाद अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता