डी आई जी जोगेंद्र सिंह 23 अगस्त 23 को मऊरानीपुर आयेंगे*
0
अगस्त 22, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) सराफा वेल फेयर एसोसिएशन मऊरानीपुर के बैनर तले शपथ ग्रहण समारोह में कल 23 अगस्त को नुनाई बाजार प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी आई जी झांसी मंडल जोगेंद्र सिंह, जोनल आयुक्त जी एस टी धीरेंद्र प्रताप, ए एस पी देहात गोपी नाथ सोनी,झांसी सराफ बाजार अध्य्छ मुकेश अग्रवाल दोपहर बारह बजे आयेंगे।यह जानकारी अध्यछ अनिल सोनी मंडिया वाले ने दी।
Tags