header

विद्युत विभाग की मनमानी के खिलाफ किसान कांग्रेस ने मोर्चा खोला*

 मऊरानीपुर।झांसी विद्युत विभाग की तानाशाही के खिलाफ आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आधा सैकड़ा किसानों ने तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में धरना प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अधिशाषी अभियंता मऊरानीपुर को सम्बोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौपा।
विद्युत विभाग की तानाशाही भ्रष्टाचारी अघोषित बिधुत कटौती से परेशान लुहर गांव रानीपुर के आधा सैकड़ा किसान आज तहसील प्रांगण में आ धमके और धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए किसानों ने ज्ञापन पत्र में बताया हमने विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए विगत एक माह पूर्व धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन सोपा था धरना स्थल पर एसडीओ विद्युत मौके पर पहुंचे थे किसानों ने उस समय बताया था कि हमारे गांव में ट्रांसफार्मर आए दिन फूंक जाता है 15-15 दिनों तक बिजली गुल रहती है आधा गांव अंधेरे में डूब जाता है बड़ी मस्कत  बड़ा प्रदर्शन बड़ा संघर्ष करने के बाद अब हमारे गांव में ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर पहुंचा है जिसका अभी तक कनेक्शन विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं चालू हमारी सबसे बड़ी पीड़ा यह है कि हमारे गांव में लगा जर्जर तार जो आए दिन टूटा था कहीं जानवरों की जान चली गई तो अब हमारे गांव में समस्या यह है कि गांव के बीच से 11 000 की लाइन निकली है जिसमें 24 घंटे जान माल का खतरा बना रहता है आज प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मांग की है की 11000 की लाइन गांव के किनारे से निकाली जाए जिससे जान माल का खतरा न रहे ज्ञापन के माध्यम से आज उप जिला अधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर उप जिला अधिकारी ने समस्याओं को देखते हुए समस्या का निराकरण करने की बात कही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही भ्रष्टाचारी चरम पर है अघोषित विद्युत कटौती जारी है ग्रामीण अंचलों में ट्रांसफार्मर फुकने के बाद महीनों लग जाता है ट्रांसफार्मर बदलने में विद्युत विभाग की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है विद्युत विभाग अगर अघोषित कटौती फुके हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल नहीं बदलता है तो मजबूरन विद्युत विभाग कार्यालय मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बृजेश कुमार मुन्ना लाल धर्मपाल बृजलाल बलवान मान सिंह रोशन सिंह चंद्रपाल सिंह महेश कुमार सुभाष राजू अहिरवार आलोक प्रताप भूपत अहिरवार सियाराम अहिरवार रघुवीर अहिरवार जयराम अहिरवार प्रसादी अहिरवार भगवान दास प्रकाश धर्मेंद्र जमुना प्रसाद कुंजबिहारी संतोष रोहित परशुराम कैलाश संतराम राघवेंद्र राय दीनदयाल मौजी राम कुशवाहा रामनाथ पाल भागचंद सौरभ सतीश शिवम भागवत मनोज यादव सियाराम यादव मनोज अहिरवार सुजीत यादव सीताराम अहिरवार रमाकांत अहिरवार धीरेंद्र कुमार पूरन कुशवाहा मातादीन अहिरवार भगवत सिंह रामचरण राजीव लोचन अमर सिंह अखिलेश केहर सिंह दिनेश कुमार सोनू दिनकर नरेश कुमार गोविंद सिंह सनत कुमार रविंद्र कुमार प्रीतम सिंह हर्ष राय कुमार राजेश कुमार आनंद कुमार सुनील पंडा चंद्रशेखर राजेंद्र कुमार श्रीवास रवि अहिरवार सुंदरलाल जवाहर सिंह नरेंद्र कुशवाहा संजीव कुमार प्यारेलाल बेधड़क शेखर राज बडोनिया बिहारी तोमर सहित कई किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.