header

मेरी माटी मेरा देश के तहत हुआ चित्रकला का आयोजन*

 मऊरानीपुर झांसी _ उत्तर प्रदेश की गौरवशाली वैभवशाली शिक्षण संस्था श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज मऊरानीपुर झांसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर मेरी माटी मेरा देश(आजादी का अमृत महोत्सव) की श्रंखला में बड़े  उल्लास के साथ विद्यालय के चित्रकला अध्यापक शिवम राजपूत एवं लकी गुप्ता के संयोजन में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों का चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में बच्चों द्बारा स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों वीरांगनाओ सेनानियों का अद्वितीय चित्रांकन एक से बढ़कर एक सुन्दर चित्रों का निर्माण किया गया प्रतियोगिता में बच्चों छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों के द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका शुभारंभ दमेले न्यास के अध्यक्ष गोपाल दास दमेले एवं प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष भास्कर अग्रवाल बाबू जी द्वारा संयुक्त रुप से  किया गया समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पुरवार न्यास के सदस्य अखिलेश सेठ प्रबंधक नरेंद्र कुमार दमेले सह प्रबंधक श्याम मनोहर स्वर्णकार जडियां प्रधानाचार्य मनमोहन गुप्ता  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैच लगाकर सम्मान प्रवक्ता संतोष कुमार वर्मा लकी गुप्ता द्वारा पंकज पहारिया ने किया  प्रतियोगिता में प्रथम दृतीय तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रथम स्थान ईशान श्रीवास ध्रुव सोनी द्वितीय स्थान बृजेश आर्य, प्रिंस, प्रिंस चढ़ा तृतीय स्थान राजा, पवन, कनिष्क, रूद्र प्रताप सिंह, एवं अन्य पुरुस्कार अभय पांचाल भरत जी प्रिंस मु.आसफान रहें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बच्चों ने अपने चित्रों के बारे में जानकारी दी एवं सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा बच्चों को उन्नतिशील प्रगतिशील जीवन के लिए शुभकामनाएं और मार्गदर्शन दिया गया सभी प्रतियोगी छात्रों के साथ साथ संयोजक अध्यापकों को विशेष सम्मान एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया प्रतियोगिता के आयोजन ने बच्चों में बड़ा उत्साह पैदा किया कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रघुराई राम ने किया अंत में कार्यक्रम के संयोजक कला अध्यापक शिवम राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार समाजसेवी डाक्टर अधिवक्ता एवं विद्यालय परिवार के समस्त बंधु उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.