header

डिजीटल इंडिया राजीव गांधी की देन,शिवनारायण सिंह*

 मऊरानीपुर(झांसी) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती आज मऊरानीपुर नगर में धूमधाम से मनाई गई कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको याद किया और उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का प्रण लिया। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन करते हुए कहा
राजीव जी प्रधानमंत्री के रूप में शानदार कामकाज से उन्होंने दुनिया के शीर्ष नेताओं में अपनी जगह बनाई।

21वीं सदी के भारत के निर्माण में राजीव जी ने अद्वितीय भूमिका का निर्वाह किया। 

वे डिजिटल इंडिया के शिल्पकार थे। उनके दूरसंचार और आईटी क्रांति व कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम ने भारत को दुनिया के अग्रिम पंक्ति के देशों में खड़ा किया और लाखों युवाओं को रोज़गार मिला। 

उनके कई हस्तक्षेप जैसे मतदान की उम्र कम करना, पंचायती राज को मजबूत करना, निरंतर शांति समझौते कर सद्भाव स्थापित करना, लोकतंत्र की मज़बूती का माध्यम बनें। आज जब देश पंचायती राज स्थापित होने के 30 साल मना रहा है, तब हमें सोचना होगा कि कितने अनगिनत लोगों को इस दूरगामी कदम से राजनीति में प्रवेश मिला।
राजीव जी ने समाज के सभी तबकों के कल्याण को ध्यान में रख कर अपने शासनकाल में 11 नीतियां बनायी। इसमें नयी शिक्षा नीति, आवास नीति, नई स्वास्थ्य नीति, नयी सिंचाई नीति प्रमुख है। कई संस्थाओं की स्थापना की। पीने का पानी, टीकाकरण, साक्षरता, बाढ़ नियंत्रण, खाने के तेल, दुग्ध उत्पादन और टेलीकॉम पर टेक्नालाजी मिशन बनाया। किस दौरान मऊरानीपुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष इंजीनियर जगदीश आर्य रवि मिस्त्री महेश कुमार प्रेमचंद सनी संजय राजपूत जितेंद्र वर्मा कांग्रेस नेता कल्लू श्रीवास लीलाधर श्रीवास राजू कुशवाहा छोटू रामदास वर्मा बाबू जी आयुष आर्य बाबू लाल बृज किशोर श्रीवास हनीफ मलिक नितेश श्रीवास हिमांशु वर्मा किशोरी लाल यादव प्यारे लाल बेधड़क शिवनारायण सिंह परिहार सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.