संत समाज ने की घोर निंदा,आंदोलन की चेतावनी दी*
0
अगस्त 17, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) गो सेवक ब्रजेश पाठक ऊर्फ कतोली महाराज के ऊपर पास्को एक्ट का फर्जी केस लगने के मामले में लगातार धरना प्रद्शन् ज्ञापन के सिलसिले में अखिल भारतीय संत समाज के जिला निवाडी व टीकमगड़ के जिलाअध्य्छ महंत अनृद्ध महाराज दास ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम उप जिलाधिकारी ओरछा को दिए ज्ञापन में फर्जी केस की घोर निंदा करते हुए पूरे मामले की सी आई डी जांच करवाने की मांग करते हुए कहा कि गौ वंश हितेषी ब्रजेश पाठक के खिलाफ साजिशन यह केस दर्ज किया गया जो घोर निंदनीय है। यदि फर्जी केस नही हटाया गया तो संत समाज सड़को पर उतर कर विरोध करेगा।इस मौके पर महंत अनृद्ध दास जी के साथ गोपाल दास, बद्री प्रसाद रावत,उमेश दीछित,सुनील कुमार,मोहन,पंकज,सोनू, जाहर सिंह यादव,अंकित आदि मौजूद रहे।
Tags