header

तीन बच्चो ने पुलिस को जमकर दौड़ाया* *बरामद के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस*

  मऊरानीपुर(झांसी) घर से लापता हुए तीन मासूम बच्चों की खबर पर पुलिस चकरघिन्नी बन गई।सारी रात सीओ हरिओम सिंह के निर्देशन में सर्किल के सभी थानों से लेकर पुलिस चौकी प्रभारी हल्कान रहे। केस दर्ज कर पूरा नगर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया लेकिन बच्चे नही मिले।सुबह फिर नए सिरे से कवायद शुरू हुई इसी बीच सीओ व कोतवाल को खबर मिली कि बच्चे निवाडी मध्य प्रदेश के रिश्तेदार के यहां है इस पर पुलिस निवाडी पहुंची जहा से बच्चो को सकुशल बरामद कर साथ लेकर कोतवाली आई। मुहल्ला परवारीपुरा निवासी गीता रैकवार पत्नी उमाशंकर ने 16 अगस्त की शाम कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया था किउसका पुत्र दयाशंकर उम्र 14 बर्ष पड़ोस निवासी दो दोस्तों आसिक पुत्र महेंद्र 12 बर्ष एवम दिव्यांस पुत्र दिनेश 11बर्ष दोपहर से लापता है।काफी तलाश की लेकिन नही मिले।इस पर कोतवाल तुलसीराम पांडये ने तत्काल सीओ हरिओम सिंह को सूचित कर धारा 363 के तहत केस दर्ज कर सभी थानों व पुलिस चौकी प्रभारियों को मय फोर्स के तलब कर पूरे नगर की नाका बंदी कर तलाश शुरू कर दी देर शाम से पूरी रात नगर की गली गली तक पुलिस का पहरा बैठा दिया संभावित स्थानों से लेकर बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशन तक सुई की तरह तलाश शुरू कर दी।पूरी रात नदी तालाब डैम तक तलाश की लेकिन सफलता न मिलने पर अलख सुबह से फिर तलाश शुरू की।उधर तीनों बच्चे मऊरानीपुर से सीधे ट्रेन से निवाडी रेलवे स्टेशन पहुंचे वहा रात भर रुके।सुबह होने पर भूखे प्यासे बच्चो में से दयाशंकर अपने दोनो साथियों के साथ निवाडी निवासी रिश्तेदार खरगू पुत्र हीरालाल के घर जा पहुंचे व उनको बताया कि वह बिना घर बताए आए है।इस पर रिश्तेदार ने मऊरानीपुर गीता को फोन कर पूरी बात बताई।इस पर तलाश कर रहे रिश्तेदार निवाडी जा पहुंचे बच्चे कुशल देख मऊ कोतवाली फोन किया जैसे ही पुलिस को पता चला इस पर पुलिस फोर्स सहित आज सुबह निवाडी खरगू के घर वार्ड नंबर 15 पहुंची।वहा तीनों बच्चो को सकुशल देख उन्हे अपने साथ ले आई। व आवश्यक लिखा पड़ी कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। व राहत की सांस ली।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.