header

ऋण वसूली नोटिस को चस्पा देख किसान ने लगाई फांसी*

 मऊरानीपुर(झांसी) भूमि विकास बैंक वह तहसील प्रशासन के द्वारा ऋण वसूली का नोटिस चसपा किए जाने इनके द्वारा डरा धमका कर कर्ज जमा करने का दबाव युवा किसान धर्मेंद्र पुत्र कृष्णपाल सिंह 35 वर्ष झेल नहीं पाया और फांसी लगाकर दे दी जान। थाना अंतर्गत लहचूरा के गांव तिलैरा में दिनांक 22/08/2023 को भूमि विकास बैंक के अधिकारी तहसील प्रशासन के कर्मचारियों के साथ अपने बकायादारों के यहां पर कर्ज जमा करने का बैंक नोटिस तामील कराने गए हुए थे उसी गांव में एक बकायादार कृष्ण पाल सिंह थे जो उस समय घर पर नहीं थे लेकिन मौके पर उनका बड़ा बेटा धर्मेन्द्र सिंह था । बैंक के  अधिकारी व उनके साथ में रहे तहसील प्रशासन के कर्मचारियों ने बताया कि तुम्हारे पिता ने लगभग सवा लाख का कर्जा लिया था जिसका ब्याज मिलाकर लगभग पांच लाख ₹ हो गया है जिसको आपको कल तक जमा कराना है। इसको तुरन्त जमा करने में अपनी असमर्थता जताई । लेकिन बैंक के अधिकारी ने तहसील प्रशासन अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर धर्मेन्द्र सिंह को धमकाया कि अपना कर्ज कल तक जमा कर दें नहीं तो हम तुम्हारे मकान की कुर्की करा देंगे साथ में तुम्हें जेल में डाल देंगे और पूरे गांव के सामने धर्मेन्द्र और उसके परिवार के लोगों के साथ बदसलूकी व बेइज्जती करते रहे और धर्मेंद्र लगातार यह कहता रहा कि हम आपका कर्ज जमा कर देंगे अभी हमारी फसल तैयार होने दो लेकिन मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी और बल्कि उसको ऐसे बुरे शब्दों के साथ पूरे गांव में बेइज्जती की जिससे वह सदमे में आ गया कि किसान की कोई नहीं सुनने वाला है। वह गांव का एक सम्मानित व्यक्ति था। उसने लगभग एक साल पहले अपने ऊपर चल रहे कर्ज को चुकाने के लिए अपनी जमीन बेची थी । नोटिस तामील कराने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों ने उसको ठंडे दिमाग से सोचने व बोलने का मौका नहीं दिया बल्कि उसको शासन प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करने का खौफ दिखाते रहे और अपने व अपने परिवार के साथ हुई अमानवीय व्यवहार के चलते सदमे में आ गया और परिवार के लोग कुछ समझ पाते कि उसने आज रात दो बजे घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी वह एक होनहार युवा किसान था जिस पर अपने पूरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी लेकिन नोटिस तामील कराने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के अमानवीय व्यवहार के चलते यहां का किसान दहशत में हैं वह कहते हैं कि बड़े बड़े उद्योगपति बैंकों से हजारों लाखों ₹ का कर्ज लेकर देश छोड़कर भाग जाते हैं उनके साथ ऐसे अमानवीय व्यवहार नहीं करते हैं नोटिस तामील कराने वाले अधिकारी व कर्मचारी जैसा कि वह हम बेचारे किसान पर रौब दिखाकर ₹ जमा कराने का दबाव बनाते हैं । मृतक किसान के भाई राजा ठाकुर ने बताया बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह सभी देखभाल करते थे पिताजी के नाम लोन था पिता जी खेत पर थे उसी समय वसूली अधिकारी घर पर आए डराया धमकाया और मेरे भाई ने रात में फांसी लगाकर जान देती इस हृदय विदारक घटना की सूचना उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार को मिली मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही साथ में घटना की सूचना उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर को दी परिहार ने कहा जनपद में किसानों के पास इस समय धन नहीं है फसले अच्छी नहीं हो पा रही हैं किसान कर्ज कहां से चुकाये, परिहार ने कहा सरकार अभी सरकारी ऋण वसूली पर रोक लगाई क्योंकि बुंदेलखंड में आए दिन किसान आर्थिक तंगी फसल बर्बादी कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहा है परिहार ने कहा बड़े-बड़े उद्योगपति सरकारी कर्ज लेकर विदेश भाग जाते हैं और किसान जब कर्ज नहीं चुका पाता तो उसके ऊपर शासन प्रशासन बैंक दबाव बनाता है अन्नदाता मजबूर होकर आत्महत्या कर लेता है परिहार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से मृतक किसानों के परिजनों को ₹500000 की आर्थिक मदद की मांग की साथ में जबरन ऋण वसूली करने वालों पर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाए इस हृदय विदारक घटना को सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक किसान के ऊपर दो छोटे बच्चे पत्नी की भरण पोषण की जिम्मेवारी थी बच्चे अनाथ हो गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे केशव सिंह परिहार कुरेठा शेखर राज बडोनिया अवधेश सिंह मानवेंद्र पटेल शिवम पटेल प्रकाश आदिवासी रजनीश विजय तिवारी सुदीप विजय पाठक राजू पंचाल धर्मेंद्र पांचाल रामजी पाल कतलू दुबे मनोज पटेल ग्राम प्रधान रामू सिंह राजा ठाकुर वीरू छत्रसाल सिंह वीरेंद्र सिंह शिवराज सिंह देवेंद्र सिंह आशीष पटेल सुदीप कुमार चौबे मनोज पटेल आनंद दीप सिंह सुभाष तिवारी शंकर दयाल परमेश्वरी दयाल सोनकिया राजा राम राजपूत अन्नू उपाध्याय धर्मेंद्र सुभाष आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.