चाचा,चाची ने भतीजी पर हंसिया से किया जान लेवा हमला*
0
फ़रवरी 07, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम कोटरा स्यावरी निवासी कुमारी क्रांति पुत्री देवकी नंदन ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि आज दोपहर वह अपनी मां कला देवी के साथ घर के बगीचे में लगे पपीते तोड़ रही थी तभी उसका चाचा व चाची हाथों में लोहे का धारदार हसिया व लाठी लेकर आए तथा पपीते तोड़ने का विरोध करते हुए हमला कर दिया।लात घुंसो से पटक पटक कर मारा जिससे मां मौके पर ही बेहोश होकर गिर गई।जब उसने बीच बचाव कराया तो उस पर हसिंया से हमला कर दिया जिससे वह खून से लथपथ हो गई।उसी हालत में कोतवाली आई युवती ने डाक्टरी कराकर चाचा चाची के खिलाफ मारपीट व जान लेवा हमला करने के तहत कार्यवाही की मांग की।
Tags