*महिला ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप*
0
फ़रवरी 07, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) एकांत देख घर में घुसकर महिला से युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया।शोर मचाने पर मारपीट कर भाग गया।महिला उसी हालत में रात कोतवाली पहुंची लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर आज सीओ के नाम दिए प्रार्थना पत्र में कार्यवाही की मांग की।मूल निवासी ग्राम खंदरका हाल निवासी नेहरू नगर बगा निवासी महिला ने सीओ के नाम दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत रोज रात करीब आठ बजे वह घर में अकेली काम कर रही थी।तभी एकांत देख ग्राम बंगरा पठा थाना उल्दन छेत्र निवासी युवक एकांत देख उसके घर में घुस आया।उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसकी मैक्सी फाड़ दी व दुष्कर्म का प्रयास किया।जब उसने शोर मचाया तो युवक ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।महिला ने आरोप लगाया कि वह उसी हालत में रात को कोतवाली गई व शिकायत की लेकिन अभी तक उसकी न तो डाक्टरी कराई गई न ही केस दर्ज किया गया।महिला ने घटना की जांच कर कार्यवाही की मांग की।
Tags