header

फैजान बाबू को मऊ खंड विकास कार्यालय में यथावत करने की मांग*

मऊरानीपुर(झांसी) खंड विकास कार्यालय में तैनात ग्राम विकास अधिकारी इंद्र विजय गौतम,प्रेम सागर कनोजिया, हरीश चंद्र पटेल,महेंद्र पटेल,जाफर खान,रवि शंकर राजपूत,दिलीप वर्मा, रमेश कुशवाहा,अनिल कुमार,नरेंद्र चौरसिया, कोशलेंद चौहान,आनद आर्य,धर्मेंद्र कुमार,राम बाबू पहारिया,रमाकांत चौधरी आदि ने मुख्य विकास अधिकारी झांसी के नाम भेजे पत्र में मांग की है कि प्रधान मंत्री एव मुख्यमंत्री आवास के लिए ग्रामीण पात्र हित में स्थाई रूप से वरिष्ठ सहायक आवास पटल फैजान खान को मऊ रानीपुर खंड विकास में तैनात किया जाए।भेजे पत्र में बताया कि वर्तमान में फैजान बाबू तीन दिन बंगरा व तीन दिन मऊ कार्यालय देख रहे है जिससे आवास संबंधी कार्य बाधित हो रहे है।साथ ही ग्रामीण पात्र आवास सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए भटक रहे है। ऐसे में अपने मऊ कार्यकाल में ग्रामीण पात्रों को आवास दिलवाने के अलावा तीन माह पूर्व   पी एम व सी एम 302 दिव्यांग आवास चयनित करवाकर उन्हें आवास दिलवाने में अहम भूमिका निभाने का काम फैजान बाबू ने किया था।उनकी कुशल कार्यशेली को देखते हुए मऊ रानीपुर विकास खंड कार्यालय में यथावत किया जाए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.