header

अनुराग शर्मा की होगी ऐतिहासिक जीत नरेंद्र दमेले*

मऊरानीपुर झांसी _झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र दमेले के नेतृत्व में चौक दमेले, छिपियांत्त, बाजपेईपुरा, पाठकपुरा, परवारी पुरा,गांधी गंज सहित विभिन्न वार्डो में सघन जन संपर्क कर जनता के बीच पार्टी की योजनाएं व बात रखी नरेंद्र दमेले सहित अन्य वक्ताओं ने कहां विपक्षी दल लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सब का विश्वास और सब का प्रयास कि बात करती है पूर्व की सरकारों में लोगों का जीना दूभर था आम जनमानस एवं बहन बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस करती थी किसी भी समय कोई भी घटना घट जाती थी आज गुंडा माफिया राज्य पूरी तरह से खत्म हो चुका है कई नामी गिरामी गुंडा माफिया इन काउंटर में मारे गए और कई डर के मारे मर गए अपराधी और अपराध में शामिल लोगों की नींद उड़ी हुई है बुलडोजर के भय के मारे जीना हराम है आज जन मानस एवं बहन बेटियां अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं किसान सम्मान निधि से लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की तमाम जनहितकारी  योजनाओं पर भी वृहद रूप से प्रकाश डाला गया जन संपर्क में प्रमुख रूप से भाजपा बूथ प्रभारी मिलन रठा,ओम प्रकाश पोद्दार राजू पांचाल अमित कटारे महेश बरार सोनू दमेले हैप्पी कटारे दौलत कुशवाहा सानू सेठ नथू अहिरवार राम प्रसाद पाल किशोरी अहिरवार  आशाराम पाल बसंते पाल लल्लू कुशवाहा फूल सिंह रैकवार प्रताप नापित दीनदयाल अहिरवार सहित भारी संख्या में देश के भविष्य  बच्चे आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.