header

पुलिस मुठभेड़ में छह शातिर अपराधी गिरफ्तार*

मऊरानीपुर(झांसी) अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो,,पुलिस के लंबे हाथ उसकी गर्दन तक पहुंच ही जाते हैं।नगर के अति प्राचीनतम मंदिरों में से एक नगर पालिका चौराहे पर स्थित दाऊ जी के विशाल छत्र मंदिर के ऊपर लगा सोने का बेशकीमती कलश चोरी करने व डकैती के उद्देश्य से आए बदमाशों ने अपने काम को अंजाम जरूर दिया लेकिन मकसद में सफल नहीं हो पाए।आरोपियों द्वारा कार से भागने की योजना की खबर लगते ही कोतवाल शिवशंकर सिंह राठौर ने हमराही अधीनस्थों के साथ मुठभेड़ में छह अपराधी मय कार अवैध तमंचों सहित गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की।कोतवाल शिवशंकर सिंह राठौर ने बताया कि हमीरपुर जिला निवासी वीरसिंह पवार,शिवशंकर निषाद,संजू मिश्रा,,राम सिंह,अमित कुमार अहिरवार, रामोतार कुशवाहा को आज मढ़ा मंदिर रोड पड़ाव के पास बुलेरो कार उक्त मंदिर में डकैती व चोरी में शामिल थे व कही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।इसकी सूचना मिलते ही वह एस आई राजीवकांत, प्रमोद कुमार,योगेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबिल जयंत कुमार दुबे,,सिपाही आशीष कुमार,रामू यादव,,रविश कुमार के साथ पड़ाव मंदिर के पास जा पहुंचे।पुलिस को देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे।जिन्हें आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया।इनके पास से बुलेरो कार,अवैध तमंचे,जिंदा व खोखा कारतूस,मंदिर में चोरी करने के सामान बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.