मऊरानीपुर(झांसी)मऊरानीपुर में स्वर्णकार संघ के बुंदेलखंड कार्यकारणी के पदाधिकारीगण का हुआ आगमन जिसमें सत्यनारायण सेठ (बनारस वाले) प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राघव वर्मा (बुंदेलखंड प्रभारी) राजेंद्र सिगार वाले (जिलाध्यक्ष) दिलीप सोनी औजार वाले ( महामंत्री)महेन्द्र सोनी बांदा वाले (कोषाध्यक्ष) नियुक्त किया गया मऊरानीपुर स्वर्णकार समाज के लोगों ने तिलक व माल्यार्पण कर स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया
और स्वर्णकार संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए समाज के लोगों ने वचन दिया और जल्द ही मऊरानीपुर में गठन हेतु चर्चा हुई
सभा में उपस्थित मुन्ना सोनी, नाथूराम सोनी, सुखराम सोनी,रमेश सोनी ,रामचरण सोनी,उमाशंकर सोनी,महेंद्र सोनी(लप्पू),टिंकल सोनी (चिरगांव वाले),राजेश सोनी (उल्दन वाले),प्रकाश सोनी जी,रामगुलाम सोनी जी,रविन्द्र सोनी,मनोज सोनी,हर्ष दरें,राजेश जड़िया,आदित्य सोनी,(गुड्डू),उत्कर्ष सोनी (शिवम्),विकाश सोनी ,सुधांशु सोनी (चंदन),राघवेंद्र सोनी (राघव), सरस सोनी,अतुल सोनी,हर्ष सोनी दिलीप सोनी,दिनेश सोनी ,नरेन्द्र सोनी, सुरेन्द्र सोनी,काशीराम सोनी सभा का संचालन राजेश बिलाटिया ने किया सभी का आभारअनिल सोनी (मडिया वालो) ने किया।