डा रघुवीर चौधरी हो सकते है सपा से प्रत्याशी*
0
दिसंबर 17, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) विधानसभा मऊरानीपुर की राजनीति नई अंगड़ाई लेती नजर आ रही है।आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चर्चित पुराना लेकिन युवा होने के अलावा जोश जज्बा जनून के साथ डॉ रघुवीर चौधरी ने जिस तरह अगले चुनाव के लिए जमीन तलाश की है वह है विधानसभा मऊरानीपुर 224,, हर दिन गांव गांव गली गली दस्तक हुए आम जनता से रूबरू हो रहे इस चेहरे ने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिया है।टहरौली में हो रहे पार्टी व आमजन सम्मेलन के साथ चुनावी बिगुल फूंकते हुए डॉ रघुवीर चौधरी से ऐसा कोई नही जो अंजान या परिचित न हो।यही वजह है कि समाजवादी पार्टी के खासे जनाधार वाले इस क्षेत्र से वह पूरी तरह संतुष्ट है।जनता भी उनसे संतुष्ट हैं लेकिन कितनी यह वह समय बताएगा जब राजनीतिक ऊंट नई करवट लेगा।
Tags