*दफिना बाज सफल नहीं हो पाए अपने मकसद में*
0
दिसंबर 07, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) नगर के शिवगंज क्षेत्र स्थित जगदीश प्रसाद अग्रवाल के फॉर्म हाउस में बने अति प्राचीन मंदिर परिसर एवं तुलसीघर के नीचे आज बीती रात दफ़िना बाजों ने करीब पांच फिट गहरी खुदाई कर वहां पूजा आदि कर धन खोदने का प्रयास किया।रात में गश्त कर रही पुलिस का हूटर सुनकर अज्ञात लोग भाग गए।रोज की तरह सुबह जगदीश अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी सुनीता के साथ मंदिर पूजा अर्चना करने गए तो वहां का नजारा देखकर स्तब्ध रह गए तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंचे कोतवाल शिवशंकर सिंह राठौर ने मौके की जांच करते हुए,मामला सही पाया।उन्होंने शिवगंज पुलिस चौकी स्टाफ को आदेशित किया कि रात में वह ऐसे धार्मिक स्थलों के पास सघन गश्त करे।
Tags