header

होटल में युगल प्रेमी आत्महत्या,,कारण चकलाघर बन चुके है तमाम सुदूर होटल*

मऊरानीपुर(झांसी) गत रोज नगर के कामता पैलेस होटल में युवा प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या या उनकी हत्या हुई यह पुलिस के लिए जांच का विषय है पी एम रिपोर्ट भी काफी कुछ हद तक सच सामने ला सकती है।हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या के एंगिल से इसलिए भी देख सकती है कि लंबे पचड़े में कौन पड़े।खैर जो हुआ उसके लिए अब कोतवाल शिवशंकर सिंह राठौर को नगर क्षेत्र के सारे होटल संचालकों के साथ बैठक करनी होगी या हर होटल जाकर नए दिशा निर्देश गाइड लाइन तय करनी होगी।कारण अधिकांश ऐसी जगह चकलाघर बन चुकी है यह आम जन चर्चा का विषय तो है ही साथ ही ठोस सूत्र बताते है कि ऐसे स्थलों के रखरखाव,स्टाफ,व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं के लिए काफी खर्चा होता है जबकि हकीकत यह भी है कि इतनी आय नहीं है ऐसे में नगर क्षेत्र के संपन्न घरानों की बिगड़ी ओलाद या दूर जगहों से आए युवा युगल ऐसे स्थानों में घंटे भर रुकने के मनमाने दाम देते हैं सूत्रों की माने तो इसका पूरा रैकेट चल रहा है जिसमें फोर व्हीलर से लेकर आपे टैक्सी चालक तक शामिल है।घंटे भर के हजारों रुपए मिलने की लालच में होटल  इस गोरख धंधे में शामिल है।दिन भर में चार छह ऐसे ग्राहक आने से खर्च पानी निकल आता है।सूत्र यहां तक बताते है कि होटल में गोपनीयता बरकरार रखी जाती है।अब पुलिस, प्रशाशन को करना यह है कि हर आने वाले ग्राहक के आधार कार्ड की छाया प्रति,निवास,मोबाइल नंबर सहित सारा ब्यौरा रखने के आदेश देने होंगे,साथ ही शक होने पर पुलिस को गोपनीय खबर देनी होगी।चाहे वो कोई भी हो,साथ ही होटल के बाहरी सीसीटीवी कैमरे एक्टिव रखने होंगे।यदि ऐसा सख्त कदम नही उठाया जाता है तो यह सिलसिला अनवरत चलता रहेगा,हादसे होते रहेंगे ---?
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.