header

लहचूरा पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ कर परेशान करने का आरोप*

मऊरानीपुर(झांसी) युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में लहचूरा पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की जगह पीड़ित के रिश्तेदारों को उल्टे परेशान कर केस रफा दफा करवाने के लिए दबाव बनाए है।इस मामले में पीड़ित ग्राम धमना पायक थाना लहचूरा छेत्र निवासी काशी प्रसाद पुत्र जानकी प्रसाद रैकवार ने SSP को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी नातिन दो वर्ष से उसी के पास गांव में रहती थी।गत 22/9/24 को मध्य प्रदेश टीकमगढ़ के थाना खरगापुर क्षेत्र निवासी पांच लोग कार से आए व उसकी गैर मौजदगी में नातिन को बहला फुसलाकर भगा ले गए।इस मामले में पीड़ित के अनुसार उसके दामाद ने लहचूरा थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।जिस पर आरोपियों के खिलाफ अपराध संख्या 172/2024 के तहत केस दर्ज कर लिया गया।लेकिन कार्यवाही के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया।आरोप लगाया कि लहचूरा पुलिस और आरोपियों के बीच सांठ गांठ होने के चलते उल्टे उसे व उसके पुत्र दुष्यंत को परेशान कर केस में राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है।आरोप लगाया कि लहचूरा पुलिस जानबूझकर आरोपियों को शरण दिए है।पीड़ित ने कार्यवाही करने व लहचूरा पुलिस से बचाने की गुहार लगाई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.