header

पत्रकार उत्पीड़न किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - अभिनंदन जैन


मऊरानीपुर/गरौठा(झांसी)उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी को संगठन के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर बी बी गोर एवं जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन ने ज्ञापन देते हुए बताया की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गुरसरांय निवासी पत्रकार कौशल किशोर के साथ तहसीलदार गरौठा मदन मोहन गुप्ता द्वारा दिनांक 23/11/2024 को समाचार कवरेज के दौरान कृषक सेवा केंद्र मडौरी गुरसरांय में समाचार कवरेज करने को रोका व जाति सूचक गालियां देकर धक्का मारकर भगा दिया था।
इस संबंध में 25/11/2024 को ज्ञापन देकर तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही कर न्याय की मांग की गई थी लेकिन दिनांक 27/11/2024 तक कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन के नेतृत्व में सभी पत्रकार साथीओ ने आज दिनांक 28 नवंबर को तहसील में धरना प्रदर्शन कर उक्त दोषी तहसीलदार को तुरंत हटाकर तहसीलदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता बरकरार रखे जाने की मांग की।
अगर तहसीलदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो संगठन जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन के लिए लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
वहीं इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों से तहसीलदार के विरुद्ध पांच दिन में जांच करवाने का आश्वासन दिया।
संचालन दैनिक सत्ता सुधार के उप संपादक संदीप श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर डॉ बी बी गौर मंडल अध्यक्ष, रामकुमार सिंह, अशोक सेन, भूपेंद्र सिंह सेंगर, मोहनलाल भारती, सोम मिश्रा, बालादीन राठौर, आशुतोष गोस्वामी, दीपक जैन, राजेश सिंह परिहार, गोविंद सिसोदिया, मंगल सिंह मऊरानीपुर, राकेश सेन सकरार, प्रदीप सिंह गौर बंगरा, धीरेंद्र रैकवार, सुनीता तिवारी, प्रज्ञा राजपूत, सोनम, राजेंद्र बुंदेला, प्रदीप शर्मा, मुबीन खान, राजीव परमार, हेमंत यादव, मुकेश पाठक, दीपक, कपिल घोष, इकवाल खान, विशाल सिंह आकाश, कौशल किशोर, विपिन श्रीवास, समद अली, मानवेंद्र सिंह यादव, नरोत्तम राजपूत, महेंद्र रैकवार, 
आयुष त्रिपाठी, हरिश्चंद्र नायक, सार्थक नायक, मोनू यादव, कमलकांत शर्मा विवेक अग्रवाल
मोहनलाल भारती सोम मिश्रा बालादीन राठौर इकबाल खान मंगल सिंह सेंगर राजेश सिंह परिहार धीरेंद्र रैकवार आकाश कुमार राजेंद्र बुंदेला प्रदीप शर्मा राकेश सेन प्रदीप सिंह गौर दीपक जैन वीरू यादव मुबीन खान राजीव परमार हेमंत यादव राजीव परमार दीपक जैन  कमलकांत शर्मा दनवेन्द तिवारी कल्लू वर्मा मुबीन खान कपिल घोष कौशल किशोर दीपक यादव निर्दोष राजपूत विपिन श्रीवास समद अली मानवेंद्र सिंह यादव नरोत्तम राजपूत महेंद्र रैकवार सार्थक नायक आयुष त्रिपाठी भूपेंद्र सेंगर छोटू यादव विवेक अग्रवाल सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.