पति के साथ मिल,,मामी ने की थी भांजे की हत्या*
0
नवंबर 24, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) मामी के साथ अवैध संबंधों के चलते रिश्ते के भांजे की हत्या के मामले का पर्दाफाश आखिर पुलिस ने कर ही लिया।कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर एवं टीम पुलिस ने हत्यारे पति पत्नी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।इस प्रकरण में गत 15 मई को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुखारा के पास मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने अपने पर फैलाए।इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस के सामने बार बार बयान बदलने वाली मृतक की रिश्तेदार मामी नेहा उर्फ गीता पत्नी घनश्याम कुशवाहा निवासी कस्बा थाना मड़ोरी जिला निवाड़ी आखिरकार पुलिस के सख्त तेवरों के सामने टूट गई और उसने जो बताया उसके अनुसार उसके रिश्ते के भांजे कोमल निवासी कनेरा बम्होरिकला जिला टीकमगढ़ अक्सर उससे मामी होने के नाते मजाक करता था।बाद में धीरे धीरे दोनों में निकटता बढ़ गई दोनो के बीच अतरंग संबंध हो गए।यह बात नेहा उर्फ गीता के पति घनश्याम को लगी तो वह विवाद करने लगा।आरोपी नेहा ने खुद को सही साबित करने के लिए पति के साथ मिलकर भांजे कोमल की हत्या की साजिश रची। और उसे मिलने के बहाने मऊरानीपुर के ग्राम बुखारा में एक रिश्तेदार के खेत के पास बुलाया। यहां नेहा के अनुसार कोमल घनश्याम ने मिलकर शराब पी।जब कोमल को नशा हो गया तो नेहा ने उसके सिर पर पत्थर दे मारा जिससे वह बेहोश हो गया।इसके बाद घनश्याम व नेहा ने मिलकर कोमल की गला दबाकर हत्या कर दी।शव पास के एक कुआं के पास फेंक दिया।मृतक कोमल का आधार कार्ड व वोटर आई डी पास ही बनी टपरिया में दबा दी व भाग गए।उक्त मामले में कोतवाल शिवशंकर सिंह राठौर ने टीम पुलिस एस आई राहुल कुमार,महिला एस आई रूबी सिंह,दीवान जयंत दुबे,रामू सिंह,आशीष कुमार,लाल सिंह के साथ नेहा उर्फ गीता व उसके पति घनश्याम को गत देर शाम बाजपेई तालाब के पास से गिरफ्तार कर आज चालान किया।
Tags