धूमधाम से मनाई गई श्री काल भैरव जयंती*
0
नवंबर 23, 2024
मऊरानीपुर (झांसी) कुरेंचा नाका स्थित प्राचीन श्री काल भैरव जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही सभी मूर्तियों का भव्य शृंगार किया गया।दोपहर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चला।महंत अटलांद महराज के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में पत्रकार लक्ष्मण सिंधी,रवि रठा, पार्षद मुकेश अग्रवाल, राजू राय,कुलदीप पटेरिया,मनोज श्रीवास्तव,,संतोष सराफ,आशुतोष देवलिया,,सोनू रिछारिया,,लवकुश सोनी,,संदीप सोनी,,रमेश अग्रवाल,रमेश राय,,विष्णु ठेकेदार,राज कुमार बाबू जी राय,, डा विष्णु राय,,सतेंद्र राय,,नरेश यादव,,कल्लू नायक,,प्रदीप सोनी,संतोष सोनी,कैलाश सोनी,पारस अग्रवाल,,बृजेश देवलिया,अंकित देवलिया,,मुकेश सोनी,देवेंद्र राजपूत,,महंत दीपक गिरी,,बृज किशोर कटारे,,मंगल लिटौरिया,,सियाशरण नायक,,विभम मिश्रा,,राजू,पप्पू बाल्मीकि,प्रमोद अवस्थी,सत्य प्रकाश सिरोठिया, डा ज्ञानदेव सिरोठिया,राजकुमार नीखरा सहित सेकेंडों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रृंगार विनोद ताम्रकार व पूजा अर्चना हवन लवकुश तिवारी ने किया।
Tags