सर्दी के साथ चोर गिरोह ने दी दस्तक,,13 लाख की चोरी*
0
नवंबर 20, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) सर्दी की दस्तक देते ही अज्ञात चोर गिरोह ने भी दस्तक दे दी है।बीती रात एक दुकान से करीब 13 लाख रुपए नगद व सामान चोरी कर ले गए।पीड़ित ने केस लिखाने की गुहार लगाई है।झांसी रोड निवासी गोविंद दास पुत्र सुंदर लाल मोर ने कोतवाली पुलिस के नाम दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी झांसी रोड पर न्यू भद्र काली के नाम से ट्रेक्टर एजेंसी है।बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया।आज सुबह आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था लाकर टूटे पड़े थे।जिसमें रखे 7 लाख 70 हजार रुपए नगद व दुकान के शो रूम में रखे करीब 5 लाख का अन्य कीमती सामान अज्ञात चोर ले गए।पीड़ित ने केस दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
Tags