मऊरानीपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानन्द के विचार उनका व्यक्तित्व अथवा कृतित्व पर चार से पांच मिनट की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मधु छाया विवाह विवाह घर, रानीपुर रोड, पुरानी मऊ, सुखनई नदी के पास ,पुरानीमऊ, मऊरानीपुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम शुभारम्भ मुख्य अतिथि बुन्देलखण्ड के चर्चित भाजपा नेता राजेन्द्र राहुल, कार्यक्रम के संरक्षक व वरिष्ठ सामाजिक आंदोलनकर्ता राकेश अग्निहोत्री व कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक डॉ गणेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक शिक्षक, सामाजसेवी, पत्रकार सभी ने युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर फूलमाला अर्पित की। युवाओं ने साथ गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम के आगाज़ को उत्साह से लबरेज़ कर दिया। कार्यक्रम दो चरणों में किया गया, पहले भाषण प्रतियोगिता और दूसरा उपस्थित अतिथि वक्तागणों के भाषण। भाषण प्रतियोगिता प्रतियोगिता की शुरुआत श्री अग्निहोत्री के प्रतिभागियों के आशीर्वचन की गई। कोर्डिनेटर व संचालक डॉ0 एच0के0 राजपाल द्वारा विषय पर प्रकाश डालते हुये प्रतियोगिता की रूपरेखा व मूल्यांकन के बिन्दु प्रस्तुत किये गये। आयु 16 से 25 वर्ष तथा 25 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के वक्ताओं हेतु दो ग्रुप बनाए गए व उन्हें स्वतंत्र रूप से स्वामी जी के विचार, व्यक्तित्व अथवा कृतित्व पर 4 से 5 मिनट का भाषण देने का अवसर प्रदान किया गया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन निर्णायक मण्डल के सदस्य लेफ्टिनेंट संतोष गुप्ता, एआरपी जगदीश मौर्य और प्रवक्ता जितेन्द्र राजपूत द्वारा उनके भाषण की विषयवस्तु, भाषा, सम्प्रेषण कौशल और हावभाव के आधार पर किया गया। ग्रुप ए व बी में में साक्षी राज, जुनैद, शिवम गोस्वामी, आयुषी द्विवेदी, रागिनी राजपूत, उमेश कश्यप, प्रदीप यादव, विवेक अहिरवार, रक्षा, अंकित तिवारी टीचर आदि प्रतिभागी रहे। प्रतिभागियों ने अपने भाषण में स्वामी विवेकानंद के विचार, व्यक्तित्व और कृतित्व पर बहुत ही सारगर्भित बिन्दु तमाम उदाहरण व विवेचना के साथ प्रस्तुत किये। द्वितीय चरण में मुख्य अतिथि मा0 राजेन्द्र राहुल द्वारा युवाओ को स्वामी जी के विचारों पर चलने को प्रोत्साहित किया और उन्हें स्वामी जी की विश्व बंधुत्व की विचारधारा से परिचित कराया। उन्होंने आयोजक मण्डल को इस तरह के आयोजन को राष्ट्रीय लेवल तक ले जाने की शुभकामना दी। प्रखर वक्ता व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सैयद अकरम उर्फ़ गुड्डू प्रधान ने सभी के समक्ष स्वामी जी की विचारधारा का व्यावहारिक पक्ष प्रस्तुत कर बहुत मोटिवेट किया जिससे चारों तरफ़ा वन्दे मातरम् की गूँज सुनाई देने लगी। राष्ट्र की अखंडता की बात करते हुये भाजपा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष रोहित सोनी ने स्वामी को राष्ट्र प्रेरणा बताकर तमाम उदाहरण प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शिक्षक गणेश प्रसाद सिंह ने विवेक का विकास करने हेतु विवेकानंद साहित्य पढ़ने की बात कही। प्रमुख वक्तागणों में जगदीश मौर्य शिक्षक, जितेन्द्र राजपूत प्रवक्ता, एनसीसी कमांडर लेफ्टिनेंट संतोष गुप्ता, भगवताचार्य पंडित केशव द्विवेदी, एड0 भरत पाल ज़िलाध्यक्ष पाल समाज, रामरतन राजपाल, लखन राजपूत, रविकांत आर्य, शिक्षक बहिन द्रोपती सिंह बघेल आदि रहे। नगर के तमाम वरिष्ठजन, समाजसेवी, शिक्षक पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे जिनमें सूबेदार मेजर जे एन शर्मा, रमाकांत उर्फ़ रेशू शांडिल्य, राजा ठाकुर, इंजी हेमन्त अहिरवार, रामसिंह पाल बड़ागाँव, शिक्षक कालका प्रसाद, प्रेम चौधरी, भगवान दास, नौरे श्रीवास आदि तमाम लोग दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे। क्षेत्र के कई विद्यालय और नगर के युवाओं ने उत्साह से उपस्थिति दर्ज़ कराई। कार्यक्रम में अतिथि स्वागत का उत्तर दायित्व विक्की प्रजापति और आशीष की टीम ने बखूबी निभाया। अन्त में कार्यक्रम व्यवस्थापक राकेश श्रीवास बाबा जी ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ एच के राजपाल ने किया।