*सराफा एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष अनिल सोनी,महामंत्री जगदीश सराफ ने रोहित सोनी का किया सम्मान* मऊरानीपुर(झांसी)सर्राफा वेलफेयर एसोसिऐशन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष रोहित सोनी जी का राटिया मंदिर में हुआ सम्मान
जिसमें जगदीश अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि आपको अभी और आगे जाना है आगे जाने के लिए अभी और मेहनत करने की जरूरत है एवं हमारे संगठन के लिए आपके पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है रोहित सोनी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी हमारे मार्ग दर्शक हैं और आप जैसा भी कहेंगे हम आपका पूर्ण सहयोग करने के लिए करबद्ध है अध्यक्ष अनिल सोनी,महामंत्री जगदीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,मुकेश सोनी,सह प्रचार मंत्री चंदन सोनी,द्वारका सोनी,जगदीश सोनी,वीरेंद्र नायक,बालचंद्र सोनी,सुदीप सोनी,विजय नामदेव,अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे अन्त में अध्यक्ष अनिल सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया !