राम द्रोही राम मंदिर एवं राम का करते है विरोध_नरेन्द्र दमेले*
0
मई 10, 2024
मऊरानीपुर झांसी भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक वरिष्ठ नेता नरेंद्र दमेले की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव द्वारा सनातन आस्था के प्रमुख केन्द्र श्री राम मंदिर (अयोध्या ) के विषय में दिए गए अनर्गल शब्दों एवं बयान की घोर निन्दा की गई वक्ताओं ने कहां राम गोपाल यादव ने हमारे आराध्य का अपमान किया तुष्टीकरण की राजनीति में अंधे सपाई हर मौके पर सनातन आस्था का तिरस्कार करते हैं बहुत संख्यक आस्था पर चोट करना और उनकी भावनाओं को आहत करना राम द्रोही और हिंदू द्रोही गठबंधन का एक सूत्रीय एजेंडा है राम गोपाल यादव जैसे लोग स.पा . के मुख्य विचारक और तथा कथित विद्वान माने जाते हैं यह बयान बताता है कि वह विद्धता के खोखले आवरण में छुपे हुए महामुर्ख है इस जहर भरे बयानों का हिसाब राम भक्त 4 जून को आना पाई कर देंगे बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जय शंकर देवल्या महेंद्र पाठक अखिलेश सेठ वीरेन्द्र अग्रवाल अनुज नायक सुरेश चंद मिश्रा, मिलन रठा, राम लखन दुबे मनोज मिश्रा उदय सिंह सोलंकी देशराज सुल्लेरे रामबिहारी सक्सेना डा .आर. एन. राय हरिमोहन दुबे ओम प्रकाश पोद्दार कैलाश राजपूत आशु भारद्वाज लोकेंद्र सिंह दीपक कुशवाहा अमित चतुर्वेदी रामकिशोर आर्य मयंक शर्मा राजेश विलाटिया शुभम वैध मुकेश अग्रवाल रानू तिवारी शिवम पांडेय दीनदयाल साहू धीरेन्द्र झा अशोक वर्मा अमित कटारे गोपाल ताम्रकार महेश बरार वेद प्रकाश गुप्ता धीरेन्द्र विश्वकर्मा लक्ष्मण मौर्य प्रताप नापित राकेश अहिरवार प्रेम नारायण कुशवाहा मौजूद रहे।
Tags