header

*जहरीले कीड़े के दंश से खेत पर किसान की मौत*

 मऊरानीपुर(झांसी)मऊरानीपुर की देवरी चौकी अंतर्गत नया भानपुरा निवासी बृजलाल पुत्र रग्गू कुशवाहा उम्र 57 वर्ष नया भान पूरा का रहने वाला था कल शाम को 5:00 बजे अपने खेतों पर मूंगफली बटोर कर ढेर लगा रहा था उसी समय पर किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया बेहोशी की हालत में खेत पर ही गिर पड़ा अड़ोस पड़ोस के किसानों ने जब देखा परिजनों को सूचना दी परिजन पहुंचे आनन-फानन में परिजन मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया कर्ज में डूबे किसान बृजलाल कुशवाहा 12 बीघा का काश्तकार था जिसके ऊपर 600000 का केसीसी 4:30 लाख का ट्रैक्टर का लोन था जिसके दो लड़के हैं दोनों की शादी हो गई लड़की की भी शादी हो गई इस इस वर्ष किसान की खरीफ फसल भी सड़ गई थी मुसीबत का मारा किसान थोड़ी बहुत जो मूंगफली फसल बची थी उसी को उखाड़ कर खेत पर ही ढेर लगा रहा उसी समय किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
जिसकी सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचे शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद की बात कही साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिजनों को ₹500000 की आर्थिक मदद की मांग की परिहार ने घटना की जानकारी फोन के माध्यम से उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय नारायण मिश्रा को दी जिस पर आश्वासन मिला है जांच कराकर जो संभव मदद शासन द्वारा होगी वह कराई जाएगी। मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया धर्मजीत पूर्व प्रधान वीरेंद्र गुप्ता रमेश कुशवाहा बिरगुवां काशीराम लोकेंद्र मान सिंह यादव दिलीप यादव बृज किशोर यादव  रामप्रसाद सत्य प्रकाश अच्छेलाल पुष्पेंद्र श्रीवास धर्मेंद्र आर्य संतोष कुशवाहा शांति प्रकाश प्यारेलाल बेधड़क सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.