किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कररही भाजपा सरकार - सिंह*
0
अक्तूबर 26, 2022
मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम बम्हौरी सुहागी में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसानो ने जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी । पंचायत में किसानों ने चिंतन मंथन करते हुए बताया कि अन्नादाता के लिए शासन प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सो रहा है उनको अन्नदाता के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिख रही है फसल नष्ट हुए लगभग एक माह हो रहा है लेकिन अभी तक प्लाट टू प्लाट सर्वे शासन प्रशासन ने नहीं किया है। और किसानों ने अपनी पीड़ा को रखते हुए कहा साहब बम्हौरी सुहागी में लगभग 700 एकड़ भूमि है जहां पर सिंचाई के कोई संसाधन नहीं भगवान भरोसे यहां पर खेती किसानी हो रही है यदि बारिश हो जाती है तो फसल हो जाती है और ज्यादा बारिश से फसल नष्ट हो जाती है दोनों ओर से हम किसान मारे जाते हैं । इस वर्ष पहले सूखा हुआ फिर बेमौसम बारिश हो गई जिसके चलते हमारी खरीफ की फसल जिसमें तिली उर्दू मूंमफली मूंग की फसल नष्ट हो गई अभी तक हमारे खेतों का न सर्वे हुआ न कोई मुआवजा मिला है इस संकट की घड़ी में सरकार शासन प्रशासन हमारा साथ नहीं दे रहा और कुंभकर्ण की नींद सो रहा है। अब हमारे खेतों में रबी फसल की बुवाई का समय आ गया है अब हम लोग उधार लेकर या घर के जेवर गिरवी रखकर घरों में बंधे जानवरों को बेंचकर अपने खेतों में राई चना मटर आदि जैसी रबी फसलों की बुवाई कर रहे इस कमरतोड़ महंगाई में खेती की लागत बढ़ जाने से कब तक हम लोग उधार लेकर खेती करेंगे हर वर्ष हमारी फसलों को नुकसान होता है और समय पर शासन द्वारा हम को न तो फसल का मुआवजा मिलता है न बीमा क्लेम दिया जाता । किसानों ने रूंधे गले से अपनी अपनी पीड़ा को बयां कर रहे थे किसानों ने बताया साहब हमारे खेतों में सरकारी ट्यूबवेल लगवाए जाएं जिससे खेतों की सिंचाई हो सके अन्यथा हम लोग खेती किसानी करने में पूरी तरह नाकाम हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है बेमौसम बारिश ने किसानों की खरीफ फसल नष्ट कर दी है सरकार कुंभकरण की नींद में सो रही है किसानों को समय पर मुआवजा बीमा क्लेम ना मिलने से रबी फसल की बुवाई पर संकट गहरा गया इस कमरतोड़ महंगाई में खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है ऊपर से शासकीय योजनाएं किसानों तक ना पहुंच पाना दुखद है। किसानों को तत्काल मुआवजा बीमा क्लेम दिलाया जाए अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी । किसान सेवक शेखर राज बडौनियां ने कहा कि बम्हौरी सुहागी के अन्नादाता के लगभग सात सौ एकड़ खेती के लिए शासकीय ट्यूबवेल की सख्त जरूरत है इसके लिए यहां पर शासन प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जाग कर अविलंब शासकीय ट्यूबवेल लगवाए जाएं। अन्यथा की स्थिति में किसानों द्वारा तहसील मऊरानीपुर का घेराव किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। मौके पर गोरेलाल मातादीन भूरे जग्गू हीरा बाबा शिवदीन जग्गी मनु शंकर दल्लू प्यारे भागीरथ भैयालाल अरजू राकेश भूरे हरिश्चंद्र रवि घमंडी चौखेलाल घंसौले तुन्ने किशोरी मनुदेवी की घनश्याम हीरा रामकुंवर सावित्री रमकु रामलाल दल्लू चोखे लाल शीतल तुलना राजेश पुक्खन कैचू भगवती लल्लू फुंदू घन्सू भागवत किशोरी जयराम गोरेलाल धनीराम रघुवीर राजेश बालकृष्ण हरिदयाल गणेश वीरेंद्र पुष्पेंद्र धनीराम भगवानदास प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद चेन्नू कुशवाहा मुकेश अहिरवार मुकेश कुशवाहा सहित कई ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।
Tags