header

निकाय चुनाव - चेयरमैन से लेकर पार्षद पदों के लिए उम्मीदवार तैयार*

 मऊरानीपुर(झांसी) स्थानीय निकाय चुनाव 2022 दिसम्बर तक अब एक चुनावी हर दिन एक नया रोमांच दिखा रहा है। झात हो कि नम्मवार माह से ही पहले रंग दिखाने लगे है।एक तरह चेयर मैंनी के लिए सामान्य सीट होगी या पिछड़ी होगी इन्हीं कयासों से जहां नगर में इशारों ही इशारों हर दिन स्थानीय राजनेतिक दल से लेकर निर्दलीय अभी से दिखने लगे चुनावी गोंटे मतो के मठाधीश सजा रहे है।सबके अपने दावों के बीच कई चेहरे सामने आ चुके वहीं अभी फरहित लिस्ट अभी से बनने मे लग गई है।इस सूत्रों के अनुसार इस बार चेयरमैन सीट पर पिछड़ा वर्ग से भाजपा लगातार खोज में है कि दावेदार दमदार हो।पिछली भाजपा ने को दांव खेला था वह सपा को मिले आधे वोट साबित हुए थे जबकि उस समय चेयरमैन को हराने में किसी न किसी रूप में बगावती देखे गए यही वजह रही कि सपा से चेयमैन हरिश्चंद्र आर्य 10000 वोटों से आगे निकल के लगभग 5 हजार मतों के अंतर से जीते ओर लगातार जीत का चौका जड़ते हुए इसे चक्र को तोड़ा था।इस बार चेयरमैनी सीट के आरछन के इंतजार के बीच दावेदार सामने आने लगे है।पालिका के सभी वार्डो में पार्षद पद के लिए दावेदार अपने अपने वार्डो मे सक्रिय हो चुके है।इस बार चार बार के लगातार जीते हरिश्चंद्र आय अपनी राजनेतिक जीवन की सिल्वर जुबली यानी 5 बार चेयरमैन बनकर एक इतिहास रचेंगे।पिछले निकाय चुनाव को देखे तो तब के विपरीत इस बार सेठिया ब्रदर्स से लेकर बिष्णु राय जेल में है।ऐसे में अब हरिश्चंद्र आए को कड़ी अग्नि परिछा से गुजरना होगा।क्योंकि शहरी य छेत्र वाले मतदाताओं के इस आम निकाय मे एक एक वोट कीमती होता है।साबुन ग्राम से मुकेश अग्रवाल ताल ठोक होर्डिंग मैदान में उतर चुके।अन्य वार्डो के भ्रमण के में हर वार्ड मे देखा गया की सिटिंग पार्षद से लेकर पूर्व पार्षद से लेकर नए चेहरे अब नगर की राजनीति को भी लगभग तय करेंगे।यानी खेला होवे या बदलाव की ब्यार होगी यह तय करेंगे पेटी से निकले।मतदाताओं के मतदान के महापर्व अभी फिलहाल चुनावी चौसर बिछ चुकी है।मोहरे सजाए जा रहे है।सूत्रों की माने तो दावेदार नगर की राजनीति क  पंडितो के दरबार  गरमाने लगे है आशीर्वाद प्राप्त करने जाने लगे है। मऊरानीपुर(झांसी) स्थानीय निकाय चुनाव 2022 दिसम्बर तक अब एक चुनावी हर दिन एक नया रोमांच दिखा रहा है। झात हो कि नम्मवार माह से ही पहले रंग दिखाने लगे है।एक तरह चेयर मैंनी के लिए सामान्य सीट होगी या पिछड़ी होगी इन्हीं कयासों से जहां नगर में इशारों ही इशारों हर दिन स्थानीय राजनेतिक दल से लेकर निर्दलीय अभी से दिखने लगे चुनावी गोंटे मतो के मठाधीश सजा रहे है।सबके अपने दावों के बीच कई चेहरे सामने आ चुके वहीं अभी फरहित लिस्ट अभी से बनने मे लग गई है।इस सूत्रों के अनुसार इस बार चेयरमैन सीट पर पिछड़ा वर्ग से भाजपा लगातार खोज में है कि दावेदार दमदार हो।पिछली भाजपा ने को दांव खेला था वह सपा को मिले आधे वोट साबित हुए थे जबकि उस समय चेयरमैन को हराने में किसी न किसी रूप में बगावती देखे गए यही वजह रही कि सपा से चेयमैन हरिश्चंद्र आर्य 10000 वोटों से आगे निकल के लगभग 5 हजार मतों के अंतर से जीते ओर लगातार जीत का चौका जड़ते हुए इसे चक्र को तोड़ा था।इस बार चेयरमैनी सीट के आरछन के इंतजार के बीच दावेदार सामने आने लगे है।पालिका के सभी वार्डो में पार्षद पद के लिए दावेदार अपने अपने वार्डो मे सक्रिय हो चुके है।इस बार चार बार के लगातार जीते हरिश्चंद्र आय अपनी राजनेतिक जीवन की सिल्वर जुबली यानी 5 बार चेयरमैन बनकर एक इतिहास रचेंगे।पिछले निकाय चुनाव को देखे तो तब के विपरीत इस बार सेठिया ब्रदर्स से लेकर बिष्णु राय जेल में है।ऐसे में अब हरिश्चंद्र आए को कड़ी अग्नि परिछा से गुजरना होगा।क्योंकि शहरी य छेत्र वाले मतदाताओं के इस आम निकाय मे एक एक वोट कीमती होता है।साबुन ग्राम से मुकेश अग्रवाल ताल ठोक होर्डिंग मैदान में उतर चुके।अन्य वार्डो के भ्रमण के में हर वार्ड मे देखा गया की सिटिंग पार्षद से लेकर पूर्व पार्षद से लेकर नए चेहरे अब नगर की राजनीति को भी लगभग तय करेंगे।यानी खेला होवे या बदलाव की ब्यार होगी यह तय करेंगे पेटी से निकले।मतदाताओं के मतदान के महापर्व अभी फिलहाल चुनावी चौसर बिछ चुकी है।मोहरे सजाए जा रहे है।सूत्रों की माने तो दावेदार नगर की राजनीति क  पंडितो के दरबार  गरमाने लगे है आशीर्वाद प्राप्त करने जाने लगे है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.