header

केमा सरकार में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा

कटेरा (झाँसी) कस्बा कटेरा क्षेत्र के काड़ोर केमा सरकार मंदिर में आज मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा आरम्भ हुई। इससे पहले महिलाओं ने डीजे-बैंड के साथ कलश यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल महिला-पुरुष जयकारे लगाते रहे। भक्ति गीतों की धुन पर थिरकने से भी वह खुद को रोक नहीं पाए। इस दौरान पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन देवेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि कलयुग में ईश्वर की बंदगी से भला कोई काम नहीं है। लाख व्यस्तताएं हों, लेकिन प्रभु के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। भगवान के नाम का सुमिरन करने मात्र से व्यक्ति के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथाओं से भागना नहीं चाहिए। वक्त निकालकर कथा का श्रवण करना चाहिए। ऐसा करने से मन को शांति मिलती है, पाप भी घटते हैं। कथा से पहले महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल महिलाओं ने डीजे-बैंड के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। जयकारों से गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा। आयोजकों ने बताया कि कथा 18 अप्रैल तक चलेगी।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.