कटेरा (झाँसी) कस्बे में कटेरा पड़रा मुख्य रोड पर पड़रा गांव की ओर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक उछलकर नीचे सड़क पर गिर पड़ा। हादसे को देख मौके पर मौजूद राहगीरों ने दौड़कर पहुंचे और चालक को सड़क से उठाया। खैरियत रही कि सड़क पर चल रहे किसी राहगीर को कोई नुकसान नहीं हुआ।
लोगों ने चालू हालात में पलटे हुए ट्रैक्टर को तुरंत बंद किया। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिस पर पहुंचकर यातायात को सुचारू किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर एवनी से कटेरा पड़रा गांव की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर जैसे ही कटेरा से पड़रा रोड रिता खिरक पर के पास पहुंचा तो स्टेरिंग फेल होने के कारण अचानक से ट्रैक्टर ऊपर उठ गया और अनियंत्रित होकर ट्रॉली सहित पलट गया। चालक सहित इस दौरान सड़क पर चल रहे लोग भी बाल बाल बच गए। घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी। खैरियत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता