header

पारा 45 डिग्री,बिजली गायब,जनता त्रस्त, कांग्रेस किसान नेताओ ने दिया अल्टीमेटम*

 मऊ रानीपुर (झांसी )उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले आज जनपद झांसी की तहसील मऊरानीपुर प्रांगण में विद्युत विभाग की तानाशाही गुंडई भ्रष्टाचारी  अघोषित कटौती को लेकर किसान कांग्रेस ने जंगी प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अधीक्षण अभियंता झांसी जिलाधिकारी झांसी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव जी के द्वारा मऊरानीपुर , विधुत एक्सईएन मऊरानीपुर की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विद्युत विभाग को 48 घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल कराने की बात कही गई व्यवस्था न सुधरने पर 48 घंटे बाद विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। बुंदेलखंड क्षेत्र जनपद झांसी ग्रामीण अंचलों में पिछले 3 दिनों से 43 डिग्री से लेकर 45 डिग्री तक टेंपरेचर बढ़ा हुआ है इस भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं साथ में परीक्षाएं चल रही हैं जहां पर टीचर और छात्र छात्राएं भी बीमार हो रहे हैं विद्युत विभाग का तानाशाही पूर्ण रवैया बर्दाश्त से बाहर है उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने आज उप जिला अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव जी व विधुत एक्सईएन मऊरानीपुर को अवगत कराते हुए कहा विधुत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है बिजली कब आएगी कब जाएगी कोई गारंटी नहीं है रात रात भर बिजली ना आने से बीमारी अपना पांव पसार रही है जनता त्रस्त है विद्युत विभाग मस्त है परिहार ने कहा जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बुंदेलखंड को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने की बात कर रहे हैं वहीं पर विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारी आदेशों का पलीता लगा रहे ।नगर व ग्रामीण अंचलों की जनता इस भीषण गर्मी में पर्याप्त बिजली न मिलने से खून के आंसू रो रही हैं वहीं इस भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इस विजली कटौती की ज्वलंत समस्याओं से आम जनता को राहत नहीं मिलती तो मजबूरन उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पार्टी आंदोलन को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।मौके पर विद्युत एशियन मऊरानीपुर एसडीओ नगर मऊरानीपुर विद्युत विभाग मौके पर उपस्थित रहे किसान नेता शेखर राज बडोनिया ने कहा जनता जिए या मरे विद्युत विभाग से कोई लेना देना नहीं है इस भीषण गर्मी में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है विद्युत विभाग चैन की बंसी बजा रहा है । मौके पर शिव नारायण परिहार शेखर राज बड़ोनिया प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद नंदराम सिंह खंगार बालकिशन पुष्पेंद्र कुमार हरीश चंद्र मिश्रा शंकर लाल कुशवाहा कृष्ण कांत सोनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.