75 साल बाद भी इस गांव में नहीं है बिजली,पानी*
0
अप्रैल 13, 2022
मऊ रानीपुर (झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले आज जनपद झांसी की तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर जंगी प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव जी के द्वारा भेजा गया किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों ने आज जमकर नारेबाजी करते हुए जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए 8 दिन बाद विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव करने की बात कही । जनपद झांसी ब्लाक बंगरा के ग्राम मगरवारा का खिरक मंजू वारा में विगत 3 माह से 500 की आबादी वाला यह खिरक अंधेरे में जीवन यापन कर रहा है ।साथ में 3 किलोमीटर रोड से लगा हुआ यह गांव जिसमें आज तक आने जाने के लिए कोई रोड नहीं बना है यहां के किसान बच्चे महिलाएं सब रेलवे क्रॉसिंग के किनारे से रेलवे लाइन के किनारे से आने जाने को मजबूर है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं बिजली के नाम पर विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी पैसे मांगता है पैसे दो जब कनेक्शन जोड़े जाएंगे पैसे नहीं दोगे नहीं जोड़ेंगे बिजली नहीं मिलेगी 45 डिग्री पारा है बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं आज ग्रामीण किसानों के धैर्य का बांध टूटा और तहसील आ धमके धरना प्रदर्शन के दौरान उप जिला अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव जी को अपनी पीड़ा बयां की साहब कोई नहीं सुन रहा है अंधेरे में जीवन जी रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है हमारी। अंकुर श्रीवास्तव जी ने आश्वासन देते हुए कहा जल्द बिजली पहुंचाई जाएगी और रोड भी बनवाया जाएगा ग्रामीण किसान रामेश्वर कुशवाहा ने बताया ऑनलाइन विद्युत कनेक्शन अप्लाई किया था बिजली विभाग ने रद्द कर दिया कनेक्शन लेने को तैयार है पैसा देने को तैयार है फिर भी बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है कई बार शिकायत किया कोई सुनवाई नहीं की जा रही है पूरे गांव की लाइट 3 महीने से काट दी गई है।ग्रामीण किसान लालाराम ने बताया बहुत परेशान है साहब आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है रेलवे लाइन के किनारे से होकर गांव जाना पड़ता है 3 किलोमीटर लंबा गांव का रास्ता है रोड नही है कोई नहीं सुन रहा है। आने जाने में जान जोखिम में डालना पड़ता है बारिश में निकल नहीं पाते हैं अंधेरा होने से गांव के कई किसानों को सर्प ने काट लिया जिनसे उनकी मौतें तक हो चुकी फिर भी शासन-प्रशासन हमारी नहीं सुनता उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ने कहा जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कह रहे हैं हमने गांव गांव लाइट में पहुंचा दी हरगांव को रोड से जोड़ दिया वही ब्लॉक बंगरा का यह मगरवारा गांव का खिरक मंजूवारा में ना आज तक लाइट पहुंची ना कोई रोड बना प्रधानमंत्री जी का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है इस भीषण गर्मी में बिजली ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है 8 दिनों के अंदर गांव में बिजली नहीं पहुंची तो उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेश विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव करेगा तालाबंदी करेगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया ने कहा विद्युत विभाग व शासन प्रशासन की कथनी करनी में जमीन आसमान का फर्क है जीवन में अहम रोल बिजली व रोड व पानी का है जिससे 500 आबादी वाला गांव आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है सरकार की कथनी करनी में जमीन आसमान का अंतर है आंदोलन किया जाएगा किसानों को न्याय दिलाया जाएगा ।प्रदर्शन के दौरान लोकेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग शिवनारायण परिहार शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क रामेश्वर कुशवाहा रामसेवक लालाराम दिलीप दशरथ अयूब खान पूर्व पार्षद मोतीलाल ब्रजकिशोर रामाधार निषाद हरीश चंद्र मिश्रा नीरज कुशवाहा लोकेंद्र सिंह यादव प्यारेलाल बेधड़क धर्मपाल सिंह अशोक बिहारी तोमर नन्द राम खंगार सहित कई दर्जन किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Tags