header

ब्लॉग या वेबसाइट के लिए विषय कैसे चुनें | Micro Niche ideas for New blogger

यदि आप मन बना चुके हैं कि आप एक नई वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं। तो वेबसाइट या ब्लॉग बनाने से पहले सबसे जरूरी है कि आप यह जरूर तय कर ले कि किस विषय (Niche) पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाना है। इंटरनेट की भाषा में इसे हम ब्लॉगिंग या वेबसाइट की Niche कहते हैं. तो यहां हम जानेंगे कि नए ब्लॉगर किन-किन Niche और Micro Niche इस टॉपिक पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाएं। जिससे उन्हें कम मेहनत में ही अच्छे रिजल्ट मिल सकें। साथ ही आप यह भी तय कर लें। कि आपको किस भाषा में काम करना है।

आप इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली, गुजराती आदि किसी भी भाषा में अपनी वेबसाइट को शुरू कर सकते हैं। बस ध्यान रहे कि आपकी जिस भाषा में अच्छी पकड़ हो यानी कि जिस भाषा में आप लोगों को अच्छे से समझा सके। उस भाषा में ही वेबसाइट के कंटेंट को लिखें। हमारी सलाह है कि आप शुरुआत में हिंदी या फिर अपनी स्थानीय भाषा में ही ब्लॉग या वेबसाइट बनाएं। जिससे आपको जल्द ही अच्छे परिणाम मिलेंगे।

वेबसाइट या ब्लॉग की niche को कैसे चुनें?

जैसे हमारी यह वेबसाइट एक न्यूज़ वेबसाइट है। ठीक इसी प्रकार न्यूज़ वेबसाइट मैं भी और भी कई micro niche जैसी कोई केवल खेल की न्यूज़ वेबसाइट चलाता है. या फिर कोई केवल राजनीति से जुड़ी न्यूज़ वेबसाइट ही चलाता है। कोई क्राइम से जुडी न्यूज़ वेबसाइट चलाता है। तो कोई मनोरंजन या सिनेमा जगत से जुड़ी न्यूज़ वेबसाइट चलाता है। न्यूज़ के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग वेबसाइट है।

Sport niche website

ऐसे ही आप हिस्ट्री से जुड़ी वेबसाइट भी बना सकते हैं।जहां आप इतिहास से जुड़ी तमाम जानकारियां दे सकते हैं। इसके अलावा आप खेल जगत से जुड़ी वेबसाइट बना सकते हैं। या इसमें भी आप और अंदर जाकर केवल और केवल क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां दे सकते हैं। या बॉलीबॉल से जुड़ी जानकारियां दे सकते हैं। शुरुआत में आपको मेन टॉपिक से हटकर किसी एक micro niche वेबसाइट या ब्लॉग को ही पकड़ना होगा। जैसे खेल एक बड़ा टॉपिक हो गया है। इसमें भी और भी कई श्रेणियां हैं इसके अंदर। जैसे क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, आदि में से किसी एक टॉपिक पर आप लिखना शुरू कर सकते हैं।

Entertainment Niche वेबसाइट

इसके अलावा आप यदि सिनेमा जगत से जुड़ी वेबसाइट बनाना चाहते हैं। तो आप किसी एक micro niche टॉपिक को पकड़िए। इससे आपको जल्दी सफलता मिलेगी। जैसे बॉलीवुड या साउथ या भोजपुरी के बारे में ही केवल लिखिए। जिससे आप की वेबसाइट को उस क्षेत्र से जुड़ी वेबसाइट माना जाएगा और वह जल्दी से जल्दी रैंक करेगी। जिससे आपको कम समय में ज्यादा फायदा मिलेगा।

Technology Niche वेबसाइट

आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी वेबसाइट भी बना सकते हैं।लेकिन उसमें भी आपको एक माइक्रो नीचे का चुनाव करना होगा। क्योंकि टेक्नोलॉजी पर भी बहुत सारी बड़ी-बड़ी वेबसाइट काम कर रही हैं। ऐसे में आपको रैंक करना शुरुआत में बहुत मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी किसी माइक्रोन इस पर काम करें। जैसे मोबाइल, एप्प, गेजेट्स, या कोई नई चीज के बारे में वेबसाइट या ब्लॉग बनाये।

इन Micro Niche पर काम कर सकते है New Blogger

  • 1. Parenting
  • 2. Home Decor
  • 3. Personal Finance
  • 4. Personal Development
  • 5. Politics News
  • 6. Interviews
  • 7. Gifs & Memes
  • 8. Gift Ideas
  • 9. Upcoming events
  • 10. Health
  • 11. Biography
  • 12. Paintballs Reviews
  • 13. Fishing Rod Reviews
  • 14. Gun Cases Reviews
  • 15. Pet food Niche
  • 16. Archery Site
  • 17. Pottery
  • 18. Crowd Funding
  • 19. Drone Tutorials
  • 20. Coffee Shaker reviews
  • 21. WordPress plugins
  • 22. WordPress themes
  • 24. Home security
  • 25. Online dating
  • 26. Cruises
  • 27. Weight loss
  • 28. Hairloss
  • 29. Debt Settlement
  • 30. Yoga
  • 40. Airlines
  • 41. Makeup
  • 42. Supplements
  • 43. Insurance
  • 44. Baby Products
  • 45. Bitcoin & Cryptos
  • 46. Dog Grooming
  • 47. Tatoo removal
  • 48. Security system reviews
  • 49. Kids Party ideas
  • 50. Car Wax Reviews
  • 51. Political opinion


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.