header

विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही से 6 वर्ष का मासूम छात्र हुआ लहूलुहान



विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही से 6 वर्ष का मासूम छात्र हुआ लहूलुहान

गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा थाना गुरसरांय अंतर्गत आने बाले ग्राम मड़ोरी के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 का छात्र लव अहिरवार पुत्र सुनील अहिरवार निवासी मड़ोरी पढ़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय मड़ोरी गया था करीब 11 बजे बच्चे को प्यास लगी तो बच्चे ने शिक्षक से पानी पीने के लिए कहा तो शिक्षक ने कहा कि स्कूल में पानी नहीं है जाओ बाहर पानी पीकर आओ विद्यालय सड़क के किनारे होने की वजह से जैसे ही बच्चे ने रोड पार किया तभी तेजी से आ रही मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP93 BV 5119 ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया लेकिन बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। 
जब हमारे संबाददाता ने विद्यालय जाकर विद्यालय की प्रधानाचार्या चन्द्रकुमारी विलैया से पूछा कि जब स्कूल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे का है तो उससे पहले आपने बच्चे को बाहर क्यों जाने दिया अब इस हादसे का जिम्मेदार कौन है तो प्रधानाचार्या द्वारा हवा हवाई बातें की गई एवं कैमरे के सामने बोलेने से मुंह फेर दिया।
अब देखते हें कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी विद्यालय के शिक्षकों पर क्या कार्यवाही करते हैं। 

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.