header

*लहचूरा बांध से रूट कैनाल के माध्यम से नहरों में पानी डालने से दो दर्जन गांव की हजारों एकड़ भूमि सिंचित हो सकती है- शिवनारायण*


मऊ रानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम घाट लहचूरा में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान पंचायत पंचायत में प्रमुख रूप से इस वर्ष नष्ट हुई खरीफ की फसल का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर मुआवजा बीमा क्लेम दिलाए जाने गांव में 8 दिन से फूंके ट्रांसफार्मर को बदलवाने और लगभग दो दर्जन गांव में सिंचाई के संसाधन ना होने से किसान मायूस  हताश,लहचूरा बांध से रूट कैनाल के माध्यम से किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु पानी पहुंचाए जाने को लेकर आज किसानों ने विशाल किसान पंचायत करके पंचायत में चिंतन मंथन किया पंचायत में किसानों ने बताया साहब सरकारी योजनाओं का लाभ हम को नहीं मिल रहा है प्रधानमंत्री सम्मान निधि बृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन मुआवजा बीमा क्लेम आदि योजनाएं हम लोगों को समय पर नहीं मिलती योजनाओं को लाभ दिलाया जाए पंचायत में किसानों ने मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाते हुए कहा साहब पिछले वर्ष भी खरीफ फसल नष्ट हुई थी जिसका मुआवजा आज तक नहीं मिला इस वर्ष भी हमारी तिली उड़द मूंग मूंगफली की फसलें नष्ट हो गई है अभी तक हमारे खेतों का सर्वे हुआ नहीं कब सर्वे होगा कब मुआवजा दिया जाएगा फसल बर्बाद होने से लागत हम लोगों की डूब गई घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है बच्चों की पढ़ाई का बोझ हम पर हैं कैसे बेड़ा पार होगा भगवान ही मालिक है। पंचायत में किसानों ने प्रमुख रूप से मांग की है कि अगर हमारे गांव के किनारे बना लहचूरा बांध जिसमें 12 महीने पानी रहता है अगर इस बांध से रूट कैनाल के माध्यम से नहरों में पानी डाला जाए तो मऊरानीपुर तहसील गरौठा तहसील के लगभग दो दर्जन गांव के किसानों के खेतों की सिंचाई हो सकती है जिसमें घाट लहचूरा चकारा बमोरी सिजारी बुजुर्ग सिजारी खुर्द रोरा भटपुरा सोनक पूरा इमलोटा बरोटा गुढ़ा शहपुर खेरी आदि गांव को सिंचाई हेतु पानी मिल सकता है पानी पर्याप्त होने से किसानों के खेतों में फसल लहलहायेगी किसान उपज अच्छी करके खुशहाल हो सकेगा मुख्यमंत्री जी को तत्काल लहचूरा बांध से रूट कैनाल डालकर नहरों में पानी डालकर सिंचाई का प्रबंध करना चाहिए पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर अपनी अपनी बात रखी। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से सूखा अतिवृष्टि ओलावृष्टि अन्ना जानवरों सरकार की गलत नीतियों के चलते यहां का किसान बर्बाद है उपज  अच्छी ना होने से किसान कर्जदार हो गया है कर्ज न चुका पाने की हैसियत में किसान आत्महत्या को मजबूर। आज किसान इस कमरतोड़ महंगाई में भारी लागत लगाकर खेतों में खरीफ की फसल की बुवाई की थी सूखा बेमौसम बारिश होने से किसानों की संपूर्ण फसल नष्ट हो गई सरकार को तत्काल किसानों के खेतों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाना चाहिए साथ में किसानों के लिए सिंचाई का प्रबंध सरकार को युद्ध स्तर पर करना चाहिए ।किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेंगी पंचायत में प्रमुख रूप से राजेश शर्मा मुन्ना राजेश कुमार भूरे आदिवासी किशोरी श्याम लाल विश्वकर्मा धूराम अहिरवार जय प्रकाश शर्मा मक्खन किशोरी आदिवासी किशोरी अहिरवार लंबरदार विश्वकर्मा संजय कुमार महिला किसान आकांक्षा खड़े मुन्ना लाल विश्वकर्मा पन्नालाल कुटु अशोक सिंह परिहार नंदकिशोर यादव मुन्नालाल शर्मा लाल रामदीन दुर्जन बीरबल हरनारायण बाबूलाल रामपाल धनीराम प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव शेखर राज बडोनिया चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा राजेश गुप्ता  नंदकिशोर कामता किशोरी तुलईदीन हर कुंवर भगवती शीला देवी अनीता देवी श्याम बाई बुढिया वाई कुंवर बाई अंगूरी कमला शांति देवी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.