*मछली पालन तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग*
0
अगस्त 04, 2022
मऊरानीपुर(झांसी) आठ साल पहले निरस्त हो चुका मछलीपालन तालाब के पट्टे पर एक महिला जो एक राजनेतिक दल से जुड़ी है वह दबंगई की दम पर कब्जा कर मछली पालन कर बेच रही है जिससे सरकारी राजस्व को छती पहुंच रही है।ग्राम मगर पुर तहसील मऊ रानीपुर निवासी राम किशोर पुत्र मोहन लाल व मुकेश पुत्र ठाकुरदास ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी से की शिकायत मे बताया कि गांव में आराजी संख्या 1264/0,328 हेक्टेयर में मछली पालन का पट्टा तहसील मऊ रानीपुर से होता है।जिसे गांव की एक महिला के नाम पूर्व मे स्वीकृत हुआ था।बाद में 22 दिसम्बर 2014 को उक्त पट्टा निरस्त हो गया था।लेकिन दंबग महिला अब भी उस तालाब में अपना अवैध कब्जा किए है एवं मछली के बीज डालकर मछली बेचने का काम कर रही है।मांग की है कि राजस्व हित मे उक्त पट्टे से अवैध कब्जा हटवाया जाए व नए सिरे से नीलामी की जाए।
Tags