header

डिजिटल युग में कटेरा देहात के 4 गांव आज भी अंधेरे में - शिवनारायण परिहार*


मऊ रानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ब्लॉक बंगरा के कटेरा देहात के गांव यारा में आज विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से किसानों ने बताया गांव यारा में आज तक विद्युतीकरण नहीं हुआ ग्रामीण आज भी इस डिजिटल युग में अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है पंचायत में किसानों ने बताया साहब बारिश का समय है गांव में लाइट ना होने से सांप बिच्छू का खतरा है खेतों की सिंचाई बच्चों की पढ़ाई बिजली ना होने से बाधित हो रही है बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो चला है किसानों ने बताया साहब कमरतोड़ महंगाई में घर का खर्च चलाना बच्चों को पढ़ाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है सरकार ने मिट्टी का तेल बंद कर दिया है डीजल व खाने वाले तेल से दीपक जला कर जीवन यापन करते हैं बच्चे पढ़ नहीं पाते गांव में मोबाइल चार्ज नहीं हो पाते बिजली ना होने से डीजल से सिंचाई करते हैं डीजल महंगा होने से खेती की लागत बढ़ गई है उपज का मूल्य बढ़ नहीं रहा है खेती घाटे का सौदा साबित हो रही किसानों ने पंचायत में मांग की कि हमारे गांव में जल्द से जल्द विद्युतीकरण कराया जाए अन्यथा की स्थिति में विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी जी देश के सभी गांव में बिजली विद्युतीकरण कराने का दावा कर रहे हैं वहीं धरातल पर ब्लॉक बंगरा कटेरा देहात में आज भी 4 गांव यारा पुरैना मोरयाना खोरयाना ऐसे हैं जहां पर आज तक विद्युतीकरण नहीं हुआ हजारों ग्रामीण अंधेरे में जीवन जी रहे हैं इस कमरतोड़ महंगाई में ग्रामीण डीजल व खाने वाले तेल के दीपक जला कर जीवन यापन कर रहे हैं 4 गांव में अंधेरा है जिसकी सुध सरकार ने आज तक नहीं ली बच्चों का भविष्य अंधकार में है भाजपा डिजिटल इंडिया की बात कर रही हैं और गांव में बिजली तक नहीं पहुंचा पा रही हैं सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है अगर इन 4 गांव में जल्द विद्युतीकरण नहीं किया जाता तो कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी पंचायत की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रहलाद सिंह यादव ने बताया कई बार धरना किया गया प्रदर्शन किया गया बड़े अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया अधिकारियों ने आश्वासन दिया लेकिन आज तक गांव में बिजली नहीं आई। मौके पर अमित डेगरे स्वामी प्रसाद लंबरदार रन्मत सिंह कैलाश रघुवीर रामस्वरूप  तुलाराम महेश मनोज प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव बिहारी सिंह तोमर जाहर सिंह कमल अमान चंदू बबलू सेवाराम हरिदास सुंदर महेश रामदयाल धन सिंह नारायण सुख दीन सुरेश अज्जू लल्लू संतोष बालकिशुन समाधार निषाद नंदराम सिंह खंगार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.