header

*गांव के आखरी छोर तक तिरंगा फहराने के लिए हुई बैठक*

मऊरानीपुर(झांसी) आज विकास खंड सभागार मऊरानीपुर में हर घर तिरंगा तथा ग्रामीण आवास लाभार्थियों का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड की ओर से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में परियोजना निदेशक झांसी सुनील कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी झांसी नरेंद्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी झांसी जगदीश राम गौतम तथा खंड विकास अधिकारी मऊरानीपुर गणेश वर्मा सहित भारी संख्या में विकासखंड के कर्मचारी एवं आवास लाभार्थी तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे अपने संबोधन में ग्राम प्रधान मऊ देहात गुड्डू मिस्त्री द्वारा योजना की तारीफ करते हुए लाभार्थियों से कहा गया किस योजना में जो सरकार की ओर से गरीब लोगों को दी जा रही है इसमें किसी प्रकार की कोई धनराशि किसी से नहीं ली जाती है यह पूर्णता निशुल्क योजना है साथ ही मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित परियोजना निदेशक  द्वारा विस्तृत रूप से योजना के संबंध में और योजना से संबंधित अन्य कार्यक्रमों के संबंध में बताया गया इसके उपरांत हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को भारतीय आन बान शान का प्रतीक झंडा तिरंगा वितरण किया गया जिस में मुख्य भूमिका हरि मोहन एडीओ आईएसबी राम बाबू पहाड़िया लेखाकार रमेश चंद्र कुशवाहा एडीओ पंचायत द्वारा सराहनीय कार्य किया गया कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन मोहम्मद फैजान अफरीदी खान वरिष्ठ सहायक द्वारा किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान भंडरा ग्राम प्रधान धमना पायक ग्राम प्रधान चिकारा ग्राम प्रधान तिलैरा ग्राम प्रधान झाकरी सुरेंद्र कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर हरिश्चंद्र सचिव इंद्र विजय जाफर खान सुनील वर्मा  कौशलेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.