header

भाजपा का गड्ढा मुक्त रोड का दावा हवा-हवाई - शिवनारायण परिहार*


मऊ रानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ब्लॉक बंगरा के गांव शेखरा में आज विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में किसानों ने जिम्मेदारों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए रोड बनवाने की मांग की मांग पूरी ना होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग का घेराव किया जाएगा किसान पंचायत में प्रमुख रूप से बंगरा से लेकर पलरा गांव तक जाने वाली सड़क जिसकी लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है जो लगभग 6 वर्षों से उखड़ी पड़ी है जिसका निर्माण आज तक नहीं हो सका बंगरा से लेकर पलरा तक रोड में यह कह पाना मुश्किल है की रोड में गड्ढे है कि गड्ढे में रोड है गांव शेखरा स्थित प्राथमिक विद्यालय हैं वहीं पर आधा किलोमीटर रोड इतना ध्वस्त हो गया है जहां पर 1 फुट पानी भरा रहता है बच्चे बूढ़े निकल नहीं पाते गिर पड़ते हैं जिनकी सुनवाई जिम्मेदार अधिकारी नहीं कर रहे हैं किसानों ने बताया कई बार इसकी शिकायत तहसील प्रशासन पीडब्ल्यूडी विभाग जिला प्रशासन को  पत्र के माध्यम से भेजा गया लेकिन आज तक इस रोड का कायाकल्प नहीं हुआ आज पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया अगर 15 दिनों में रोड का निर्माण नहीं होता तो पीडब्ल्यूडी विभाग का घेराव किया जाएगा। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार गड्ढा मुक्त रोड की बात कर रही है गांव को मेन रोड से जोड़ने की बात कर रही है वही धरातल पर जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में रोड की दुर्दशा खराब हो गई है जगह-जगह रोड पर पानी भरा है रोड उखड़ गई है सरकार का गड्ढा मुक्त का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है सरकार विकास की बात करती है लेकिन विकास धरातल से गायब है बिजली पानी रोड अन्ना जानवर मुआवजा बीमा क्लेम आदि समस्याओं से किसान जूझ रहे हैं किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है कांग्रेस पार्टी किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी किसानों को न्याय दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से दीपेंद्र सिंह गणेश सिंह सोमबीर सिंह रोहित सिंह चतुर्भुज गुप्ता सियाराम कुशवाहा कमलेश गुप्ता बबलू कुशवाहा सीताराम पुष्पेंद्र महाराज प्रकाश कुशवाहा रनमत रमोले पलटू राम स्वरूप घनेंद्र रामकुमार हरिश्चंद्र लोकेंद्र जगपाल रामदयाल अशोक भगवानदास अहिरवार लाला राम आसाराम घनेंद्र जानकी शरण राम भरोसे उदय भान धर्मदास नेपाल मानवेंद्र रामदीन राकेश प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा रामाधार निषाद सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.