header

समस्यायों के ढेर पर ग्राम सिजारी बुजुर्ग*

 मऊरानीपुर(झांसी)जनपद झांसी की सिजारी बुजुर्ग में 3500 की आबादी 4 दिनों से अंधेरे में।
 उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले  सिजारी बुजुर्ग में  विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में किसानों ने बताया साहब रक्षाबंधन का त्यौहार था जभी से गांव में लगे दो ट्रांसफार्मर जल गए आज 4 दिन हो गया है गांव के ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए पूरा गांव अंधेरे में हैं फोन के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी गई जिस पर अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं आज पंचायत में किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा अगर 24 घंटे के अंदर सिजारी बुजुर्ग में फूंके हुए दोनों ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से चालू नहीं होती तो मजबूरन विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी पंचायत में किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पंचायत को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा जनपद झांसी का विद्युत विभाग तानाशाही गुंडई के दम पर ग्रामीण अंचलों में अघोषित कटौती कर रहा है विद्युत बिल वसूली विद्युत चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिन गांव में ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं हफ्तों महीनों लग जाते हैं तब कहीं जाकर ट्रांसफार्मर बदला जाता है आज किसान बारिश और इस भीषण उमस में खून के आंसू रो रहा है ग्रामीण अंचलों में विद्युत कब आएगी कब जाएगी भगवान मालिक है अगर 24 घंटे में सिजारी बुजुर्ग के ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते तो किसान कांग्रेस विद्युत विभाग का घेराव करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से चंद्रभान मुखिया हरिश चंद्र मिश्रा रामस्वरूप खंगार सीताराम पाल हरिश्चंद्र पूरे अहिरवार बहादुर रूप सिंह रामलाल मजबूत सिंह जय हिंद मुन्नीलाल निर्दोष पाल रघुवीर सहाय पाठक परीक्षित कोरी कल्ली अहिरवार बहादुर खंगार प्यारेलाल बेधड़क गजेंद्र सिंह यादव श्रीपत यादव रामाधार निषाद बिहारी सिंह तोमर शेखर राज बडोनिया चेनु कुशवाहा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.