header

धरपकड़ अभियान के तहत वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटेरा (झाँसी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश शर्मा  ने गश्त के दौरान कई मुकदमों में वांछित चल रहे एक युवक को तमंचा समेत दबोच लेने में सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में जानकारी देते थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि एसएसपी शिवहरि मीणा व एसएसपी  ग्रामीण नेपाल सिंह, सीओ अरुण कुमार चौरसिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक सहदेव यादव कांस्टेबल रामबाबू एवं विजय कुमार के साथ गश्त पर थे तभी बगबरी तिराहे के समीप एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई दिया पुलिस को देख कर युवक भागने लगा मगर पुलिस ने दौड़ कर युवक को दबोच लिया पकड़े गये युवक ने अपना नाम नेकचंद्र पुत्र अखिलेश कुशवाहा निवासी मकरबई थाना कबरई जिला महोबा बताया जामा तलाशी में युवक के पास एक 315 बोर तमंचा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक थाना कटेरा में ही दर्ज एक मुकदमे में बॉछित चल रहा था बताया गया है कि युवक के खिलाफ दो मामले थाना कटेरा जिला झांसी एवं एक मामला थाना विंवार जिला हमीरपुर में दर्ज हैं पकड़े गये आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि अपराध रोकने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा अपराधियों एवं अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी पुलिस की सख्ती देख अराजक तत्वों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.