header

पीडब्ल्यूडी विभाग गरीब किसानों की जमीनों पर चला रहा है बुलडोजर - शिव नारायण परिहार*


 मऊ रानीपुर/ उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले  तहसील मऊरानीपुर के गांव मथुपूरा स्थित हनुमान जी के मंदिर के बगल में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा रखी। जिसमें मऊरानीपुर खदीयन चौराहे से लेकर मेंलवारा होते हुए खजरी तक रोड बनाया जा रहा है जिसमें बिना किसानों से पूछे किसानों की भूमि धरी जमीन में रोड बनाया जा रहा है किसानों के खेतों से मिट्टी उठाई जा रही है जिसकी सूचना किसानों को नहीं दी गई पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा व ठेकेदारों के द्वारा। किसानों ने आरोप लगाया पीडब्ल्यूडी व ठेकेदारों की तानाशाही गुंडई के दम पर बिना हमारी भूमिधरी जमीनों का मुआवजा दिए हमारी जमीनों पर रोड बनाया जा रहा है जो हम किसानों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है जिसको हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे किसानों ने कहा जब तक हमको हमारी भूमि धरी जमीन का मुआवजा हमें नहीं मिलता तब तक रोड नहीं बनने दिया जाएगा किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी बात रखी जिसमें किसानों ने कहा रोड चौड़ीकरण के लिए जो जमीन हमारी जा रही है उसका हमको सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए।दूसरी समस्या कुडार डैम के किनारे से रोड होने के कारण रोड का विस्तार एक तरफ हो रहा है जिससे कई किसानों की दोगुनी जमीन जा रही है रोड बनाने में। तीसरी समस्या रोड पर डाली जाने वाली मिट्टी भी हमारे खेत से उठा रहे हैं जिससे रोड के अतिरिक्त लगभग 20 फुट खेत जुताई बुवाई हेतु हमारा छूट रहा है जो गलत है ।किसानों ने पंचायत में आज सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा विभाग व सरकार अगर हमारी जमीनों पर रोड बनाती है तो उसका मुआवजा हमको दिया जाए पहले फिर रोड बनाया जाए या फिर जितना रोड बना है उसी पर रोड बनाया जाए हमारी भूमि धरी जमीन में किसी प्रकार का कोई रोड ना बनाया जाए। पंचायत में सर्वसम्मति से किसानों ने निर्णय लिया है कि 9 मई को तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग सिंचाई विभाग के बड़े अधिकारियों का धरना स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है। किसानों की पीड़ा सुनकर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा सरकार व अधिकारी गरीब किसानों की जमीनों पर बिना मुआबजा दिए बुलडोजर चला रहे हैं पीडब्ल्यूडी विभाग ठेकेदारों द्वारा बिना किसानों को मुआवजा दिए किसानों की भूमि धरी जमीन पर रोड का निर्माण करना सरासर अन्याय है किसानों का उत्पीड़न है जिस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा आंदोलन किया जाएगा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जरूरत पड़ेगी तो चक्का जाम किया जाएगा किसानों को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा किसानों को न्याय दिलाने हेतु किसान कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी किसानों को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।
पंचायत में प्रमुख रूप से परीक्षित पाल बृजलाल पाल बाल किशन पाल मुन्ना लाल पाल भगवानदास पाल मनोज पाल राजेंद्र पाल राम सिंह सेंगर श्याम सिंह अभिषेक सिंह मुलायम सिंह चंद्रपाल सिंह छत्रपाल सिंह रघुराज सिंह धीरेंद्र सिंह राघवेंद्र सिंह रामशरण गौतम रामस्वरूप गौतम रामकिशोर ब्रजकिशोर बृजनंदन पुष्पेंद्र सिंह बैजनाथ सिंह लखनलाल रज्जू अहिरवार गुंडे अहिरवार धर्मपाल सिंह भदोरिया कल्लू कुशवाहा हरिश्चंद्र कुशवाहा मुन्ना कुशवाहा राम दास कुशवाहा मूलचंद कुशवाहा घनश्याम सिंह पर्वत सिंह बृजेंद्र सिंह परिहार रघुराज सिंह रविंद्र सिंह परिहार बिल्ले सेंगर शेखर राज बड़ोनिया रामाधार निषाद रामचंद बुढ़िया हरिशचंद्र मिश्रा रामाधार निषाद राजेश गुप्ता नंदराम सिंह खंगार शंकर लाल कुशवाहा मथूपुरा व चुरारा के सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.