कटेरा (झाँसी) देश और दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगने के साथ ही जनपद झाँसी के कटेरा क्षेत्र में अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। रोजेदारों ने एक दूसरे को गले मिलकर अलविदा जुमा की नमाज अता की।
झाँसी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन में आज उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार चौरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश शर्मा ने कटेरा थाना परिसर में स्थित जामा मस्जिद सहित ग्रामीण क्षेत्र की गुड़ा, कचनेव, भटा आदि मस्जिदों पर भ्रमण कर जुमे की अलविदा नमाज को सम्पन्न कराने में पूरी तरह कमर कसे रखी। पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से डटा रहा।
रहमतों के महीने रमजान के अलविदा जुमा की नमाज अकीदत-ओ-एहतराम के साथ अदा की गई। नमाज के बाद अकीदतमंदों ने देश में अमन चैन की दुआ की। नमाज के दौरान जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जामा मस्जिद में अपराह्न एक बजे अजान की गई और अजान के बाद खुतबा एवं फिर 1.10 बजे अलविदा जुमा की नमाज अदा कराई गई।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता