header

सरकार किसानों को बिजली देने में नाकाम - शिव नारायण परिहार*


मऊ रानीपुर (झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम चकारा में आज विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम पेयजल विद्युत विभाग की अघोषित कटौती आदि समस्याओं को लेकर किसान आज पंचायत में खूब गरजे। समस्याओं का निराकरण ना होने पर आंदोलन की चेतावनी जी किसान राघवेंद्र सिंह चकारा ने बताया कि हमारे केसीसी कार्ड से बीमा प्रीमियम काटा जाता है फसल जब बर्बाद हो जाती है तो हमको फसल बीमा नहीं दिया जाता। किसान रणवीर सिंह ने बताया कई सालों से बीमा क्लेम नहीं मिला है ना बर्बाद फसलों का मुआवजा मिल रहा है दर दर की ठोकर खा रहे हैं इस सरकार में सुनने वाला कोई नहीं है। किसान हरचरण सोनी ने बताया खरीफ फसल का मुआवजा आज तक नहीं मिला लेखपाल तहसील के चक्कर लगाते लगाते पस्त पड़ गए ।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही गुंडई के चलते विद्युत विभाग की अघोषित कटौती जारी है नगरों का ग्रामीण अंचलों में बिजली खून के आंसू रुला रही है भाजपा सरकार बिजली देने में पूरी तरह नाकाम हो गई है विगत कई माह पूर्व किसानों की खरीफ फसल नष्ट हुई थी जिसका अभी तक न मुआवजा मिला है ना बीमा क्लेम दिया गया किसान दर-दर की ठोकर खा रहे हैं किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है पेयजल की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है जिम्मेदार अधिकारी मौन है किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।पंचायत में प्रमुख रूप से भानु प्रताप सिंह राघवेंद्र सिंह हरचरण सोनी घनश्याम सोनी महेंद्र सिंह मंगल सिंह बालकिशन सुखलाल आर्य क़र्पेन्द्र इंद्र सिंह देवेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह रणवीर सिंह कृपाराम मंटू कुशवाहा संतोष श्रीवास रमन सिंह दीपेंद्र सिंह अनूप सिंह प्रशांत सिंह शिशुपाल सिंह चंदू आर्य गन्धर्व सिंह राहुल आर्य मनोज आर्य गोलू आर्य ब्रजेश आर्य राजू महाराज सुधीर महाराज जयराम आर्य देवी आर्य गोपाल सिंह राजावत हरपाल सिंह पायक रामदीन मुल्लन नेता कालीचरण आर्य भगवानदास आर्य महेश आर्य सरवन कुशवाहा राजेश गुप्ता शेखर राज शेकर राज बड़ोनिया प्यारे लाल बेधड़क  आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।संचालन हरिश्चन्द मिश्रा ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.