header

हनुमान की भक्ति में रमा कटेरा नगर, किया गुणगान

कटेरा (झाँसी) हनुमान जन्मोत्सव पर पूरा नगर शनिवार को भक्ति में रम गया। घर-घर जन्मोत्सव मनाया गया। भंडारे और धार्मिक अनुष्ठान हुए। कुछ मंदिरों में फूल बंगला, छप्पन भोग के दर्शन कराए गए। शाम को महाआरती हुई।
कस्बे के वनखण्डी धाम में आश्रम के गुरुजी राधागोविन्द जी महाराज के सानिध्य में जन्मोत्सव मनाया गया। आश्रम के पुजारी मुन्नालाल शास्त्री जी के द्वारा सुबह वनखण्डी हनुमानजी का विशेष श्रृंगार हुआ। महाआरती हुई। सुंदर कांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। दूर दराज से आये भक्तों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कस्बा के बड़ी माता मंदिर स्थित  बालाजी मंदिर में जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर को फूलों व गुब्बारों से सजाया गया। भगवान के विग्रह का श्रृंगार हुआ। महाआरती बड़ी माता मंदिर के पुजारी राघवेन्द्र पुरोहित ने की।
इसके साथ ही हाजी की कुईया मंदिर, सुरई सरकार मंदिर, केमा सरकार मंदिर आदि जगह धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.