header

नवरात्रि के पहले दिन बड़ी माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

कटेरा (झाँसी) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पर्व त्यौहारों पर ब्रेक लगा था। लोग उत्साह से पर्व नहीं मना पा रहे थे। लेकिन अब मिली ढील के बाद नवरात्रि का पहला दिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
बड़ी माता मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही हुजूम उमड़ पड़ा।
बड़ी माता मंदिर की चौखट पर श्रद्धा, विश्वास व आस्था का समागम दिखा। नवरात्र के प्रथम दिन शनिवार तड़के ही मां शैलपुत्री स्वरूप के दर्शन को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। हर कोई मां जगदम्बा की झलक पाने को लालायित दिखा। मंगला आरती के बाद बड़ी माता मंदिर परिसर एक बार फिर घंटा-घड़ियाल के बीच मां के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। हाथ में नारियल, फूल-माला प्रसाद के साथ कतारबद्ध श्रद्धालु मां की भक्ति में लीन दिखे। बड़ी माता मंदिर के पुजारी राघवेंद्र पुरुहित ने मां जगदम्बा का भव्य श्रृंगार किया गया। कोरोना काल के दो साल बाद बड़ी माता मंदिर का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.