header

त्योहार को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

कटेरा (झाँसी) नवरात्र, रामनवमी और रामजान आदि त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस सभी पर नजर रखेगी। अफवाह फैलाने और अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात शांति समिति की बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कही।
कटेरा थाना में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह ने कहा कि त्यौहार में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार नवरात्रि और रमजान एक साथ शुरू हो रहे हैं। दोनों त्योहारों को सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं।
एसआई अजीत सिंह ने कहा कि त्यौहार आपस में मिलजुल कर मानना चाहिए। त्योहार में किसी भी तरह कि अफवाह नही फैलाने चाहिए जिससे कानून व्यवस्था खराब हो।
बैठक में एस आई सुभाषचंद्र ने जनता से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
इस मौके पर सेवानिवृत्त अध्यापक हरचरण विश्कर्मा, रामभरोसे सोनी, महेश कटैरिया, धनीराम डबरया, याकूब खां गुड़ा, हबीब मोहम्मद कचनेव, अनवर खान कचनेव, खान मुहम्मद कचनेव, जाफर खान कटेरा, इश्हाक अहमद कटेरा, इदरीश खान कटेरा, कमलेश यादव नगाइच, अंकेश गुप्ता, कृष्णलाल आर्य पार्षद, नीतेश सोनी लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.