कटेरा (झाँसी) भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जैन की अध्यक्षता में कस्बा की धार्मिक स्थली बड़ी माता प्रांगण में आज शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वच्छता अभियान में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए बड़ी माता मंदिर परिसर की साफ-सफाई की।
उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय स्वच्छता भी महत्वपूर्ण है। जैसे कि प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग को कम करना, डिब्बे में कचरा फेंकना, प्रभावी रूप से उपयोग किए गए पानी को निपटाना, जल निकायों को साफ रखना, वाहनों का कम उपयोग करके प्रदूषण को कम करना आदि सभी कार्य स्वच्छता का ही संदेश देते है। मंडल संयोजक अभिमन्यु स्वर्णकार ने कहा कि आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंयी पर सफाई अभियान चलाना ही गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर विक्रम सिंह बुन्देला, रानू तिवारी, अजय सेन, अमित गुप्ता, प्रकाश कुशवाहा, बालचंद्र कुशवाहा, बालकिशन साहू, रामप्रसाद कुशवाहा, अनिल लांगया, गौरी रैकवार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता