header

शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति, मंत्रों से गूंजा कटेरा

कटेरा (झाँसी) बुन्देखण्ड में प्रसिद्ध धर्मस्थली वनखण्डी धाम आश्रम हनुमान मंदिर में नवरात्रि पर्व पर हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए नौ दिनों से चल रहे शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई। साथ ही सुंदरकांड के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि कस्बा कटेरा स्थित वनखण्डी धाम हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष नवरात्रि पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
गत वर्ष कोरोना संक्रमण की महामारी व सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए कोई आयोजन नहीं हुआ। इस वर्ष कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने, विश्व शांति, मानव कल्याण, सभी लोगों में सुख समृद्धि व आपसी भाईचारे की कामना को लेकर नौ दिनों तक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया।
लगातार नौ दिनों तक दुर्गाशप्तशति के पाठ के साथ हवन में आहुतियां दी गई। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर सुख, समृद्धि व विश्व कल्याण के साथ कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने की कामना की।
इस महायज्ञ की नवरात्रि के नवमी के मौके पर शुक्रवार को पूर्णाहुति की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। मंदिर के संस्थापक पं राधागोविन्द महाराज व दूर दराज से आये विद्वानों के सानिध्य में शुक्रवार को सुबह आह्वाहित देवी देवताओं, आचार्य व गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही हनुमान प्रतिमा पर अभिषेक किया गया।
इसके बाद हवन में आहुतियां दी गई। शाम के समय पूर्णाहुति कर आरती की गई।
तत्पश्चात भण्डारा किया गया।

रिपोर्टर- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.