header

श्रद्धाभाव से निकले जवारे, पहुंचे देवी दरबार, उमड़ी आस्था

कटेरा (झांसी) सिर पर जवारों के खप्पर, ..जुबां पर दो-दो जोगिनी के बीच के अकेलो लांगुरिया, दुर्गा मैया के भंवर में गुटवन खेले लांगरियां, देवी दरबार को बढ़ते कदम। शारदीय नवरात्र के नवमें दिन नगर में उत्सवी माहौल रहा। अश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिप्रदा पर घट स्थापना के साथ बोए गए जवारों की विसर्जन यात्रा निकाली गई। दूर-दराज से भक्त बड़ी माता मंदिर पहुंचे। वहां पूजन किया गया।
7 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हुए थे। नौ दिन तक माता की भक्ति में डूबे रहे। वहीं घर-घर जवारे बोए गए। श्रद्धाभाव से इनका पूजन हुआ। वहीं नवमीं की पूजा के बाद जवारों की यात्रा निकाली। तीखी धूप और गाइडलाइन की पाबंदियों के आगे आस्था हावी रही। जवारों की यात्रा के दौरान भक्त सिर्फ मां की भक्ति में लीन नजर आए। जगह-जगह जवारों का पूजन किया गया। लोगों ने फूलों की बारिश की। आरती उतारी। एक पहर से पहले जवारे मां के दरबार पहुंचे, इसके बाद यह सिलसिला देर शाम तक बरकरार रहा।

रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.